सदर साहब की शायरीं के साथ आगाज़ हुआ ईदगाह कमेटी के दूसरे कार्यकाल का
मेरे रंग मेरी सूरत मेरी आवाज पर न जा…

Sufi Ki Kalam Se

सदर साहब की शायरीं के साथ आगाज़ हुआ ईदगाह कमेटी के दूसरे कार्यकाल का
मेरे रंग मेरी सूरत मेरी आवाज पर न जा,
मेरा किरदार तो हे साफ आईने की तरहा
उसके किरदार पर क्योकर यकीन करू
वह तो रंग बदलता हे इंद्रधनुष की तरहा
इस कदर आलूदगी हे इस शहर की हवा में
किस शख्स पर यक़ीन करू किस पर ना करू – अब्दुल गफ़ूर अंसारी सदर ईदगाह कमेटी

अहले जमात ईदगाह सोसाइटी सीसवाली की नये कार्यकाल की पहली बैठक सदर हाजी अब्दुल गफूर अंसारी की सदारत में सम्पन्न हुई जिसमें उन्होंने शायरी के माध्यम से अपनी बातों को कमेटी के सामने रखा । बैठक को संबोधित करते हुए अंसारी ने कहा, “समाज के साथ मिलकर बेहतर कार्य करेंगे और जो भी सुझाव आएंगे उस पर अमल किया जाएगा। कोम ने एक बार पुनः दुबारा खिदमत करने का मौका दिया है जिसको जिम्मेदारी के साथ हम सब मिलकर निभाएंगे। इस पद पर कोई भी व्यक्ति हमेशा के लिए नही रहता है। एक दिन मेरी भी उम्र हो जाएगी। यह तो खिदमत का जरिया है, कॉम की खिदमत तो कोई भी कर सकता है, सबका स्वागत है। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि बेहतर काम हो।सोशल मीडिया पर किसी भी समाज के व्यक्ति के लिए अनावश्यक बात सार्वजनिक रूप से नही लिखे।हम अलग अलग नही है बल्कि एक है और एक ही रहंगे।आजकल व्हाट्सएप गुरूप बनाकर कोई भी व्यक्ति कुछ भी लिख देता है, इससे बचना चाहिए। ठीक है अगर किसी के विचार नही मिलते है, कोई बात नही है सबका नजरिया अलग अलग है मगर कोम के लिए हम सब एक है, और एक रहना भी चाहिए।”
बैठक में समस्त कार्यकारिणी का इस्तकबाल किया गया। साथ ही बंटी मेवाती को कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का सीसवाली नगर अध्यक्ष बनाये जाने पर उनका भी इस्तकबाल किया गया। इस अवसर पर नायब सदर फिरोज ख़ान (वरिष्ठ पत्रकार ), हाजी नूर मो बेहलीम ,बंटी मेवाती ,फ़रियाद अंसारी और सेक्रेटरी ज़ाहिद हुसैन सहित कई सदस्य मौजूद रहे ।


Sufi Ki Kalam Se

2 thoughts on “सदर साहब की शायरीं के साथ आगाज़ हुआ ईदगाह कमेटी के दूसरे कार्यकाल का
मेरे रंग मेरी सूरत मेरी आवाज पर न जा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!