“A” सही उच्चारण, गेस्ट ब्लॉगर रईस अहमद का शानदार शिक्षाप्रद, उपयोगी आर्टिकल

Sufi Ki Kalam Se

Correct Pronunciation Of “A”
“A” सही उच्चारण

CARE, CAR, DARK, CAME, FARE, BAD, PILLAR, TURBAN etc.

बच्चों! उम्मीद है कि आप सब इस समय जब सब कुछ बंद है even आपका स्कूल भी तो ज़रूर आप अपनी पढ़ाई के अलावा रोज थोड़ा बहुत टाइम जो भी आपको मिलता है उसमे आप जरूर मोबाइल फोन यूज कर रहे होंगे और You Tube, Facebook और WhatsApp जैसे कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्स पर कुछ न कुछ नया सीखने के लिए रोज़ एक या दो विडियोज और पॉस्ट्स जरूर देखते या पढ़ते होंगे।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए मैं आज यह आर्टिकल आपके साथ शेयर कर रहा हूं। इस आर्टिकल का मकसद सिवाय इसके कुछ नहीं कि आपके अंग्रेज़ी विषय से संबंधित ज्ञान में वृद्धि की जाए और अंग्रेज़ी पढ़ते समय आप जो गलतियां करते है उन्हें दुरुस्त किया जाए। यहां एक मजे की बात यह है कि अगर आप हिंदी विषय पर अच्छी पकड़ रखते है तो हो सकता है मेरे इस आर्टिकल में आपको बहुत सी छोटी छोटी mistakes देखने को मिले जैसे कि चंद्र बिंदु, पुर्णविराम और ऐसे ही अन्य विराम चिन्हों का हो सकता है गलत यूज हुआ हो तो आप उसे यह सोचकर नजर अंदाज कर दीजियेगा कि हम इस आर्टिकल को हिंदी सीखने के लिए नहीं अंग्रेज़ी सीखने के लिए पढ़ रहे है। तो आइए सीखते है फिर,,,,, आज हम सीखेंगे 'A' का सही pronunciation (उच्चारण) अर्थात "A" को English Words में कब और कहां (अ, आ, ए, ऐ और एअ) पढ़ा जाए। तो चलिए जानते है 'A' के 5 Different Sounds को।

“A” को कब “अ” पढ़ा जाए:-
बच्चों जब कभी आप ऐसे words देखो जिनके अंत में ar, an, al, ant, व ance आया हुआ तो उस कंडीशन में “a” को “अ” पढ़ा जाता है।
जैसे:- Pillar, Regular, Normal, Turban, significance, Assistant etc.

ऊपर के words के अंत में अगर ध्यान तो आप पायेंगे कि इनके अंत में al,ar,ant,ance या ance आया हुआ और यहीं वजह है की इन words में आया हुआ “a” अ, पढ़ा जाएगा।

अब चलिए जानते है कि
“A” को कब “आ” पढ़े:-
जब कभी “a” के बाद किसी word में r/s आया हुआ हो तो ऐसे word में “a” को “आ” पढ़ा जाएगा।
जैसे:- Bar, Shark, Mark, Task, Mask, Cast etc.

“A” को कब “ए” पढ़े:-
ऐसे words जिनमें a के बाद एक अक्षर छोड़कर “e” हो तो ऐसे words में a को “ए” पढ़ा जाएगा।
जैसे:- Game, Shame, Came etc.

“A” को “ऐ” कब पढ़े:-
वो words जहां a दो consonants (व्यंजन) के बीच हो अर्थात a,e,i,o और u के अलावा इंगलिश वर्णमाला में जो अक्षर है उनके बीच हो तो उन words में a को “ऐ” पढ़ा जाएगा।
जैसे:- Bad, Fat, Cat etc.

“A” को “एअ” कहा पढ़े:-
Words जिनमें a के बाद r हो और r के बाद e हो तो ऐसे words में a को “एअ” पढ़ा जाएगा।
जैसे:- Share, Care, Dare, Ware etc.
बस आज के लिए इतना काफी है उम्मीद है a का सही pronunciation आपको समझ आ गया होगा और आर्टिकल के शुरु में जो words है उनमें भी a सही यूज को आप समझ गए होंगे।

गेस्ट ब्लॉगर रईस अहमद (अँग्रेजी शिक्षक एंव लेखक)


Sufi Ki Kalam Se

29 thoughts on ““A” सही उच्चारण, गेस्ट ब्लॉगर रईस अहमद का शानदार शिक्षाप्रद, उपयोगी आर्टिकल

  1. Pingback: cafe jazz
  2. Pingback: slot88
  3. Pingback: bandar togel
  4. Pingback: sauce disposable
  5. Pingback: car detailing
  6. Pingback: zbet911
  7. Pingback: best shows
  8. Pingback: genie168
  9. Pingback: slot99
  10. Pingback: 7betcity
  11. Pingback: Patricia
  12. Pingback: starburst

Comments are closed.

error: Content is protected !!