युवाओं के साथ सीसवाली सरपंच ने भी किया श्रमदान
कस्बे में चल रहे पुराने कब्रिस्तान के सफाई अभियान को रविवार के दिन पूरे आठ दिन हो गए है। इन आठ दिनों में कस्बे के नौजवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। सफाई अभियान में रविवार के दिन एक बार फिर से युवाओ की फौज उमड़ी और श्रमदान किया। इस अवसर पर आदर्श ग्राम पंचायत के सरपंच एम इदरीस खान, अहले जमात ईदगाह कमेटी के सदर अब्दुल गफूर अंसारी, सेक्रेटरी इनायत हुसैन, नायब सेक्रेटरी सलीम भाई सहारा, शाह बिरादरी सदर अनवर भाई, महबूब खान, अब्दुल हमीद अध्यापक, अब्दुल हकीम (पीईटी), इमरान चंडालिया, बंटी भाई नागरा आदि कई लोगों ने पहुंच कर युवाओं का उत्साहवर्धन कर स्वंय भी श्रमदान किया।
अहले जमात कमेटी के सदर अब्दुल गफूर अंसारी ने समस्त नौजवानों को अल्पाहार करवाया तो वही अब्दुल सलाम अध्यापक ने सबको चाय की व्यवस्था करवाई। साथ ही सीसवाली सरपंच एम इदरीस खान ने भी समस्त श्रमदान करने वालों को अपनी ओर से पार्टी की घोषणा की।
आठ दिनों में कब्रिस्तान का स्वरुप काफी निखरने लगा है। जानकारी के अनुसार लगभग पचास फीसदी काम पूरा हो चुका है। अगर इसी रफ्तार से काम चलता रहा हो तो अगले आठ दिनों में काम पूरा होने की संभावना है।
42 thoughts on “युवाओं के साथ सीसवाली सरपंच ने भी किया श्रमदान (सीसवाली न्यूज)”
Comments are closed.