किसान नेता राकेश टिकेत पर हमले के खिलाफ राजस्थान के किसानों मे आक्रोश (गेस्ट ब्लॉगर अशफ़ाक कायमखानी)

Sufi Ki Kalam Se

किसान नेता राकेश टिकेत पर हमले के खिलाफ राजस्थान के किसानों मे आक्रोश।
गेस्ट ब्लॉगर अशफ़ाक कायमखानी
किसान आंदोलन के सक्रिय नेता राकेश टिकेत के राजस्थान के अलवर जिले मे एक किसान महापंचायत करके दूसरी बानसूर मे आयोजित पंचायत को सम्बोधित करने जाते समय जानलेवा हमला करने व उनकी कार को क्षतिग्रस्त करने की खबर को बाद किसान वर्ग मे भारी आक्रोश होना देखा जा रहा है।
आज अलवर (ततारपुर चोराहे) पर किसान नेता राकेश टिकैत पर जो हमला हुआ है उसको एक षड्यंत्र बताया जा रहा है। घटना से जुड़े हमलावर मत्स्य विवि के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप राव है।


हमले के बाद किसान नेता राकेश टिकेत ने हमलावरों का सम्बंध अलवर सांसद से होने का सीधा आरोप लगाया है। टिकेत ने सभी से शांति बरतने की अपील की है। लेकिन हमले की खबर के बाद अलवर मे सड़क जाम करके प्रदर्शन होने के अलावा राजस्थान भर मे जगह जगह किसान संगठनों की बैठक आयोजित हुई है। जिनमे हमले की कड़े शब्दों मे निंदा करने के साथ चेतावनी भी दी गई है।

गेस्ट ब्लॉगर अशफ़ाक कायमखानी की ख़बर


Sufi Ki Kalam Se

10 thoughts on “किसान नेता राकेश टिकेत पर हमले के खिलाफ राजस्थान के किसानों मे आक्रोश (गेस्ट ब्लॉगर अशफ़ाक कायमखानी)

  1. Pingback: spa music
  2. Pingback: bossa nova music
  3. Pingback: Latvia Hotel

Comments are closed.

error: Content is protected !!