राजस्थान के अल्पसंख्यकों के लिए इमरान प्रतापगढ़ी के पिटारे में क्या है? (गेस्ट ब्लॉगर अख्तर खान अकेला)

Sufi Ki Kalam Se

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रिय चेयरमेन , विख्यात शायर इमरान प्रतापगढ़ी का , आगामी 26 , , 27 जुलाई के दो दिवसीय राजस्थान दौरे पर , जयपुर , अजमेर , जयपुर अजमेर मार्ग , पर , उनका ऐतिहासिक स्वागत होगा , , लेकिन उनकी यात्रा , अल्पसंख्यकों के हित संवर्धन , संघर्ष , उनको इंसाफ दिलाने में कितनी कामयाब साबित होगी , यह तो उनकी वापसी के वक़्त , उनके झुखे हुए , तेवर ,. या तीखे तेवरों से ही तय हो पायेगा ,,, वैसे इमरान प्रतापगढ़ी में बहुत कुछ करने का जज़्बा है , वोह विख्यात शायर होने के कारण गरीब , मज़लूम , नाइंसाफी के प्रति, संवेदनशील भी है , बोलने वाले भी है , आँखों में आँखे डालकर , समस्याओं पर बात करने वाले भी है , वोह क्या करते है , स्वागत सत्कार के बाद , देखते है उनकी हमदर्दी , उनकी संवेदनशीलता , उनका शायराना , अदबी अंदाज़ ,एक ब्रेक के बाद , ,
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रिय अध्यक्ष , श्रीमती सोनिया गाँधी ने , देश के अल्पसंख्यकों को कांग्रेस के पक्ष में जोड़ने , उनके दुःख ,दर्द , समस्याओं के समाधान कर , उनमे कांग्रेस के पक्ष में , जाग्रत करने के लिए , अल्पसंख्यक विभाग अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रिय अध्यक्ष पद पर , विख्यात शायर , इमरान प्रतापगढ़ी की जो नियुक्ति की है , राजस्थान के अल्पसंख्यकों की समस्याएं उनके समाधान , उनके प्रति इमरान प्रतापगढ़ी की कितनी परवाहदारी , कितनी ज़िम्मेदारी है , यह सब इमरान प्रतापगढ़ी के 26 , 27 जुलाई के दो दिवसीय राजस्थान दौरे से स्पष्ट हो जाएगा ,,,, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है , कांग्रेस से अल्पसंख्यकों को , बेहतर से बेहतर उम्मीदें है , अशोक गहलोत सरकार ने , उनके फार्मूले छत्तीस क़ौमों के लिए , विकास , रोज़गारोन्मुखी योजनाओं के तहत काफी काम भी किये है , ,लेकिन ,, सिक्ख एकेडमी , गुरुद्वारों , गिरजाघरों सहित , मुस्लिम इबादत घरों की ज़रूरतें , उनके निर्माण की जिला प्रशासन के समक्ष जीर्णोध्दार , मरम्मत की अटकी हुई स्वीकृतियां , क़ब्रिस्तानों , शमशानों , सिक्ख समाज के पृथक शमशान , क्रिश्चियन समाज के पृथक क़ब्रिस्तान , ,सहित कई समस्याएं ऐसी है , जिन ,पर , चुनावी आचार संहिता , सरकार के खिलाफ , सरकार गिराने वालों की ब्लेकमेलिंग की सियासते , वगेरा कई रुकावटें होने से , अभी कई काम , चाहकर भी नहीं हो पा रहे है , राजस्थान में , अल्पसंख्यक आयोग , अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम , मेवात बोर्ड , वक़्फ़ विकास परिषद ,, पंद्रह सूत्रीय कल्याणकारी कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति , उर्दू एकेडमी , वक़्फ़ बोर्ड , उर्दू निदेशालय की स्थापना , मदरसा बोर्ड , सच्चर आयोग , रंगनाथ मिश्र आयोग की रिपोर्ट के अनुसार ,, भर्ती बोर्डों , लोक सेवा आयोग , सुचना आयोग में , भागीदारी , हिस्सेदारी ,, स्कूलों , कॉलेज में उर्दू विषय को बढ़ावा देने की योजनाए ,, मदरसा बोर्ड के ज़रिये , मदरसा पैराटीचर्स के मानदेय वृद्धि सहित , उनके कल्याण की योजनाए , वक़्फ़ सम्पत्तियों का नया सर्वेक्षण कर , नए सम्पत्ति रजिस्टर की अधिसूचना ,, वक़्फ़ सम्पत्तियों का विकास , वक़्फ़ सम्पत्तियों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाहियां , ,सिक्ख एकेडमी का गठन ,, क्रिचियन चर्च की देखरेख समितियां ,, पुलिस समितियों ,, जिला समितियों , प्रदेश कांग्रेस , जिला , ब्लॉक कांग्रेस , सहित सियासी नियक्तियों में , अल्पसंख्यकों की हिस्सेदारी , भागीदारी , को लेकर , अल्पसंख्यकों में , उनके प्रतिनिधियों में भारी उत्सुकता है , अभी तक सार्वजनिक रूप से , इस मामले में , किसी भी , ज़िम्मेदार ने , खुलकर आवाज़ें नहीं उठाई है , राजस्थान में ,कई जर्जर , ऐसे धार्मिक स्थल है , जिनकी अपनी वक़्फ़ की ज़मीन , उनका अपना रुपया , ज़मीन बाउंड्री के अंदर , और धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार को लेकर , कोटा सहित , अलग अलग ज़िलों में ,स्वीकृति दने , निर्माण की बढ़ाये हठाकर , स्वीकृति जारी करने के मामले में बहाने बाज़ी चक्कर बाज़ी , जिला स्तर के लोगों को निराश किये हुए है ,, अल्पसंख्यकों की आम शिकायत है , के उनके नाम पर , अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी , चिंतन , मंथन करके , अल्पसंख्यकों की समस्याओं , उनके समाधानों पर चर्चा , उनके समाधानों के प्रयास , और जो भी अड़चनें पैदा कर रहा है उसके खिलाफ , नामज़द रिपोर्टिंग के साथ , श्वेत पत्र जारी करने के लिए , , अल्पसंख्यकों की सियासी , संगठनात्मक हिस्सेदारी के लिए , पृथक से अल्पसंख्यक विभाग बनाकर , विशेषज्ञ की ज़िम्मेदारी दी जाती है , ताकि , खुसूसी तोर पर इन समस्याओं पर सुनवाई , इनके निराकरण के प्रयास हो सकें , और जो लोग , संगठन की छत्तीस क़ौमों की हिस्सेदारी , ज़िम्मेदारी की सोच के खिलाफ , प्रशासनिक स्तर पर ,या फिर संगठनात्मक स्तर पर , ऐसे मामलों में अड़चने डाल रहे है , उनके खिलाफ ,, जिला अल्पसंख्यक इकाई , प्रदेश अल्पसंख्यक इकाई , राष्ट्रिय अल्पसंख्यक इकाई ,, खुलकर ,रिपोर्ट तय्यार करे ,, और मुख्यमंत्री , पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष , मंत्रियों , ज़िम्मेदारों से , प्रभारियों से , इन मामलों पर खुलकर चर्चा हो , फिर भी समस्याओं के समाधान में , लापरवाही , लेटलतीफी हो , तो ऐसे लोगों को सूचीबद्ध कर ,उनके उपेक्षित रवय्ये की प्रमाणिक शिकायतों के साथ , अखिल भारतीय कोंग्रेस अध्यक्ष को , विस्तृत रिपोर्ट सौंप कर ,ऐसे ज़िम्मेदारों के खिलाफ अनुशानात्मक कार्यवाही की सिफारिश करे , लेकिन , कई सालों से , राष्ट्रीय अध्यक्ष आते ,है अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज़ के यहाँ चादर पेश करते ,है स्वागत , सत्कार , साफाबंदी करवाते है ,, प्रेस कॉन्फ्रेंस करते है , सब कुछ सही चल रहा है , कहते है , जय जय कार ज़िंदाबाद करवाते है , राजस्थान के लोगों की अपनी आदत के मुताबिक़ , यहां के लोग , इनकी मेज़बानी में , पलक पावणे बिछाते है , सैकड़ों , हज़ारों तादाद में अपने घर बार , रोज़गार छोड़कर , कोरोना गाइड लाइन की परवाह किये बगैर जय जय कार करते है , फिर , सेल्फी , थोड़ा बहुत मेलजोल का दौर शुरू होता है , सोशल मीडिया पर हीरो गिरी होती है , बस फिर , समस्याएं जस की तस , उपेक्षाएँ जस की तस , और यह लोग , फिर राजस्थान से चले जाते है , हवाईजहाज़ से आते है , हवाईजहाज़ से चले जाते है , इनके मोबाइल नंबर , यह लोग उठाते नहीं , शिकायतों के पत्रों पर क्या करते है , सुचना देते नहीं , इनके ई मेल सारवजनिक नहीं करते ,, रोज़ इनके ई मेल पर कितनी शिकायतें , सुझाव आते है , कोई जवाब आता नहीं , कोई हेल्प डेस्क नहीं , कोई मोबाइल नंबर इन तक सम्पर्क स्थापित करने का नहीं , है तो यह लोग उठाते नहीं यही सब अभी तक चलता आया है , यक़ीनन , इमरान प्रतापगढ़ी , सियासी नहीं है , अभी उनमे सियासत से ज़्यादा , अपनी ज़िम्मेदारियाँ निभाने का हुनर है , एक ज़िम्मेदारियाँ निभाने का जज़्बा है , , नो जवान है , उन्हें कॉम की फ़िक्र है , उर्दू की फ़िक्र है , मदरसों की फ़िक्र है , अल्पसंख्यक विकास की फ़िक्र है , वक़्फ़ सम्पत्तियों की फ़िक्र है , उर्दू के खाली पदों को भरवाने , मदरसों को आधुनकिकरण करवाने , मदरसा पैराटीचर्स का मानदेय बढ़वाने ,, सभी आयोगों , अल्पसंख्यक आयोगों के गठन , और दूसरे आयोगों ,में भी हिस्सेदारी , सरकार , संगठन में हिस्सदारी के प्रति वोह ईमानदारी से ,, कुछ ईमानदारी से करने का ख्वाब देख रहे है , कोशिश कर रहे है , ,वोह शायर है , विख्यात शायर है , साहित्यकार है ,, वोह इस पिछड़ी क़ौम ,दबे कुचले लोगों का दर्द समझते है ,वोह किसी भी प्रदेश के मुख्यमंत्री , संगठन के प्रदेश अध्यक्ष , मंत्री से आँखों में आँखे डालकर , अल्पसंख्यकों की उपेक्षा को लेकर , सवाल जवाब करने का जज़्बा रखते है , वोह राजस्थान सहित , पुरे देश के हर प्रदेश , हर ज़िले , हर ब्लॉक , तक , एक महीने के कार्यक्रम के तहत , अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस कमेटियों के गठन , उनके पदाधिकारियों की घोषणा करने की ज़िम्मेदारी निभाने की ईमानदाराना हिम्मत रखते है ,, अभी हाल ही में , अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रिय संयोजक , आज़म बेग के नेतृत्व में , जयपुर में ,एक बैठक आयोजित कर , सभी ने , इन मुद्दों पर नाराज़गी ज़ाहिर की है , कोटा में भी झालवाड़ रोड , बरकत उद्यान के इबादतगर की , जीर्णोद्धार , प्रशासनिक स्वीकृति , सहित , राजस्थान की कई समस्याओं पर विचार होना है ,, इमरान प्रतापगढ़ी का राजस्थान की पिंक सिटी जयपुर के एयरपोर्ट पर उतरने से लेकर , उनके वापस जाने तक , उनका स्वागत , ऐतिहासिक रहेगा , उनसे काफी लोग मिलेंगे भी , वोह भी कई लोगों से मिलेंगे ,लेकिन , वोह राजस्थान के अल्पसंख्यकों को , मज़बूती देने ,, उनको हिस्सेदारी दिलवाने , उनके सभी बोर्ड , आयोग , समितियों को तत्काल गठन करवाने , दूसरे आयोग , ,समतियों में हिस्सेदारी दिलवाने , इबादत घरों के जीर्णोद्धार स्वीकृत्तियों ,में बेवजह , अनावश्यक अड़ंगेबाज़ियों को दूर करवाने के मामले में , क्या संघर्षषील रव्वैया अपनाते है , या फिर अभी तक के मूकदर्शक , ज़िंदाबाद की तरह , जो होता रहा है , उसी का हिस्सा बनकर , एक इतिहास बन जाते है , इसका राजस्थान के अल्पसंख्यकों को बेसब्री से इन्तिज़ार है ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

@गेस्ट ब्लॉगर अख्तर खान अकेला

Sufi Ki Kalam Se

10 thoughts on “राजस्थान के अल्पसंख्यकों के लिए इमरान प्रतापगढ़ी के पिटारे में क्या है? (गेस्ट ब्लॉगर अख्तर खान अकेला)

  1. Pingback: meditation music
  2. Pingback: bk8
  3. Pingback: fuckgirl
  4. Pingback: special offers
  5. Pingback: innsbruck weed

Comments are closed.

error: Content is protected !!