आवास,पेयजल,मनरेगा,निर्माण को लेकर ज्ञापन दिया
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज खान
(बारां न्यूज)

Sufi Ki Kalam Se

आवास,पेयजल,मनरेगा,निर्माण को लेकर ज्ञापन दिया
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज खान
बारां 12 फरवरी। नाहरगढ़ ग्राम पंचायत की बस्ती हिम्मतगढ़ टापरा की मूलभूत सुविधाओं को लेकर सेकंड लाइन की महिलाओं व युवा मंच के सदस्यों ने ग्राम पंचायत में जाकर सरपंच के नाम एक ज्ञापन ग्राम विकास अधिकारी को दिया। सोनू,कैलाश बाई, निर्मला, मंजू,देवीलाल, विमला बाई, बादाम बाई,मन्नू बाई,बुद्धि बाई, अजयोद्या बाई, नीलेश बाई, बबली बाई, लक्ष्मीबाई, मेवा बाई चायना बाई, कपूरी बाई, बंटी बाई, पूजा बाई, कुंगर बाई, देवकी बाई ने बताया कि हिम्मतगढ़ टापरा बस्ती में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।कि बार ग्राम पंचायत को अवगत करवाने के बाद भी समाधान नही हुआ है। इन्होंने बताया कि पेयजल योजना के तहत नाहरगढ से पाइप लाइन डाली जा रही है।जिसको भी बस्ती में नही डाला जा रहा है और ना ही पीएम आवास मिल रहे है। इन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में इस बस्ती में पानी की किल्लत आ जाती है। इस कारण लोगो को पीने के पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है।हिम्मतगढ़ टापरा के मांगीलाल सहरिया,रेवड़ीलाल सहरिया, कुलदीप सहरिया, कमला बाई, प्रल्हाद,नंदकिशोर सहरिया,बंटी सहरिया, नेनकी लाल, रामचरण सहरिया, आशीष सहरिया, चंद्रमोहन सहरिया, रोशनी सहरिया, महेंद्र सहरिया, नवल सहरिया, गंगा बाई, रेखा बाई, भागवती बाई, विनोद सहरिया, विजय सहरिया,हीरालाल सहरिया,राजेश ने बताया कि हम लोगो को आज तक आवास का लाभ नही मिला है। जबकि कई लोगो को मिल चुका है मगर हमे नही मिल रहा है। इन लोगो ने बताया कि हिम्मतगढ़ टापरा में करीब 300-400 परिवार निवास करते है।वही इस बस्ती के लोगो ने बताया कि काफी दिनों बाद मनरेगा का कार्य शुरू हुआ है मग़र उसमे भी अधिकांश सहरिया श्रमिको के नाम नही होने से बेरोजगार बैठे है। बस्ती में सीसी,इंटरलॉकिंग का निर्माण नही होने से इनको बारिश में निकलने भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।ग्राम पंचायत द्वारा हमेशा इस बस्ती की उपेक्षा की जाती है। जिस कारण इस बस्ती के लोग परेशान रहते है।


Sufi Ki Kalam Se

9 thoughts on “आवास,पेयजल,मनरेगा,निर्माण को लेकर ज्ञापन दिया
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज खान
(बारां न्यूज)

  1. Pingback: stapelstein
  2. Pingback: ufabtb
  3. Pingback: Hunting Bows
  4. Pingback: casino
  5. Pingback: som777

Comments are closed.

error: Content is protected !!