अतीत की यादें

यूं अचानक अतीत की यादों का जेहन में आ जाना,
और फिर न चाहते हुए भी आंखों का नम हो जाना,
किसी की कुछ बातो से फिर से पुराने दर्द का एहसास हो जाना,
सबके सामने मुस्कुराना और अकेले में सिसकियों भरी कई रातों का गुजर जाना,
कुछ बातों का मतलब और कुछ मतलब की बातें देर से सही पर एक वक्त पर समझ आ जाना,
अमीरी से दूरी और गरीबी से नजदीकियों का बढ़ जाना,
सबकुछ होते हुए भी कुछ ना होना,और कुछ ना होते हुए भी सबकुछ होना इस बात का अर्थ समझ जाना,
यूं अचानक अतीत की यादों का जेहन में आ जाना,और फिर न चाहते हुए भी आंखों का नम हो जाना….!
भारती(टीना)✍️








तहेदिल से आपका बहुत बहुत शुक्रिया सर 🙏😊
From some point on, I am preparing to build my site while browsing various sites. It is now somewhat completed. If you are interested, please come to play with baccaratsite !!