चैम्पियंस ट्रॉफी में अंता स्पोर्ट्स की बादशाहत कायम, हारी हुई टीमों के प्रदर्शन ने दिल जीता

Sufi Ki Kalam Se

अमरपुरा के प्रदर्शन , सीसवाली के अर्शलान- मयंक और तालेडा के शंभु की बल्लेबाजी के कायल हुए खेलप्रेमी

चैम्पियंस ट्रॉफी में अंता स्पोर्ट्स की बादशाहत कायम
हारी हुई टीमों के प्रदर्शन ने दिल जीता
अमरपुरा के प्रदर्शन , सीसवाली के अर्शलान- मयंक और तालेडा के शंभु की बल्लेबाजी के कायल हुए खेलप्रेमी

सीसवाली न्यूज़
20 वी चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता सीसवाली का आज तीसरा दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह जी की मृत्यु होने के कारण 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि से शुरू हुआ | आज तीसरा दिन रोमांच से भरपूर रहा प्रतियोगिता मीडिया प्रभारी पवन शर्मा ने बताया कि दूसरे दिन का पहला मैच अमरपुरा और एनकाउंटर क्लब सीसवाली के मध्य हुआ इसमें टॉस जीतकर एनकाउंटर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी एनकाउंटर क्लब सीसवाली की टीम मात्र 59 रन पर सिमट गई । लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमरपुरा की टीम ने लक्ष्य मात्र 5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया । एनकाउंटर भले ही हार गई लेकिन इस टीम के दो युवा सितारों मयंक मीणा और अर्शलान ख़ान की शानदार गेंदबाजी ने दर्शकों का दिल जीता । इसमैच के मेन ऑफ़ द मैच श्याम गुर्जर रहे जिन्होंने दो महत्वपूर्ण विकेट लिए।

श्याम गुर्जर


आज का दूसरा मैच अंता स्पोर्टस और तालेड़ा के मध्य खेला गया जिसमें तालेड़ा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और अंता स्पोर्टस की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 136 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी तालेड़ा की टीम ने शंभू के शानदार 89 रन की मदद से 127 रन बनाए लेकिन अंतिम गेंद तक चले रोमांचक मैच में अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और मात्र नौ रन से मैच हार गए । मैन ऑफ द मैच शंभू तालेड़ा को उनकी शानदार जुझारू 89 रन की पारी के लिए दिया गया जिन्होंने दर्शकों का भरपूर मन जीता शंभू ने अपनी 89 रन की पारी में 12 गगनचुंबी छक्के भी मारे।
आज का तीसरा और प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच अमरपुरा और अंता स्पोर्टस के मध्य खेला गया जिसमें अमरपुरा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया बल्लेबाजी करने उतरी अंता स्पोर्टस की टीम ने मोहसिन के 51 रन , कनिष्क के 25 और शहजाद के 22 रनों की सहायता से निर्धारित 10 ओवर में 121 रन बनाए तथा 122 रन का बड़ा लक्ष्य दिया । लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमरपुरा की टीम 99 रन पर ऑल आउट हो गई । इस प्रकार से यह मैच अंता स्पोर्टस ने 22 रन के बड़े अंतर से जीता साथ ही अमरपुरा के दमदार प्रदर्शन ने भी अंता को एकतरफा नहीं जीतने दिया और दर्शकों को आखिरी तक रोके रखा । अंता स्पोर्ट्स, रनोदिया के बाद सेमीफाइनल में जाने वाली दूसरी टीम बनी और इसी के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में कई बार आसानी से सेमीफाइनल तक पहुंच कर अपनी बादशाहत बरकरार रखी ।प्रतियोगिता में 7 स्थानीय और 4 बाहरी खिलाड़ियों के नियम और आईपीएल की तर्ज पर इंपैक्ट प्लेयर के नियम के चलते पूरे भारत के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी देखने को मिले।
प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण सूफी की कलम यूट्यूब चैनल पर किया जा रहा है ।👇लिंक 👇

https://youtube.com/@sufikiqalamse-sq?si=eMdOhmrkLZrM4JTh

प्रतियोगिता अध्यक्ष राधेश्याम नागर और जनरल रेफरी की भूमिका में अब्दुल सलाम रहे । निर्णायक की भूमिका में अनुभवी युसूफ खान, मोनू मोरवाल, श्याम स्वरूप शर्मा, निरंजन मीणा, रफीक भाटी, मुकेश मीणा , मनोज रावल, दिनेश मीणा, महेंद्र नागर, गिरिराज मीणा मीडिया एवं न्यूज़ प्रभारी विजय रेनवाल, लक्की भाटी प्रत्येक मैच में बाॅल व्यवस्था सतेंद्र भाया के पास है प्रतियोगिता के दौरान कॉमेंटेटर एवं स्कोर की भूमिका में महबूब खान, मुकेश गोचर, जगदीश मीणा, प्रदीप मीणा, इनायत हुसैन, फैजल खान, चंद्र प्रकाश सुमन रहे मैदान व्यवस्था मैं तालिब अंसारी, नाजिद, शादाल अहमद , रामचरण, धनराज, ऋतिक, राहुल, दीपक कश्यप, रोहित नागर रहे।


Sufi Ki Kalam Se

3 thoughts on “चैम्पियंस ट्रॉफी में अंता स्पोर्ट्स की बादशाहत कायम, हारी हुई टीमों के प्रदर्शन ने दिल जीता

  1. Hi there jist wanted too give you a quick heads
    up. Thhe text in yor conten sesem tto be running ooff the shreen inn Safari.
    I’m not suyre iff this is a formatting isue oor somethingg
    too doo with webb browswer compatibility buut I figured I’d ppost
    tto let yyou know. Thhe layojt look great though!
    Hope youu get the issue solved soon. Thanks

  2. Very goood blog! Do yyou havfe anny hiunts forr adpiring writers?
    I’m planning to start my own skte sooon butt I’m a lttle lkst oon everything.
    Would you propose starting wuth a free patform like WordPress orr go foor a
    pazid option? Thee aree so mzny choices out
    here that I’m totalky confused .. Any ideas? Thanks a
    lot!

  3. Thiss design is spectacular! Youu certainly kniw how to keep a reader entertained.
    Between your wiit and yur videos, I wwas almoxt movd to staet
    mmy own blogg (well, almost…HaHa!) Fantastic job.
    I reallly enhoyed what you hhad to say, and ore than that, hhow
    you presesnted it. Tooo cool!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!