गहलोत राज में एक ओर लींचिंग
इस बार सवाईमाधोपुर के शोएब खान की मारपीट व करंट देकर 8-10 लोगो ने की हत्या

कुछ सालो से हिन्दुस्तान के अंदर लोगो को धर्म,जाति,भाषा,रंग,लिंग,वेशभूषा,के आधार पर लिंच कर देने की कई खतरनाक वारदात हुई है,जब ये घटनाएं बीजेपी शासित प्रदेशों में होती तो विपक्ष ओर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर होती ओर बीजेपी पर धार्मिक कट्टरता फेलाने का आरोप लगाती रही है,परन्तु दो साल से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद मुसलमानो दलितों आदिवासियों की लिंचिग वैसे ही खतरनाक तरीके से की का रही है जैसे बीजेपी शासित प्रदेशों में हुई है, इसी क्रम में राजस्थान में एक ओर लींचिग सवाईमाधोपुर जिले के सूरवाल कस्बे के एक मुस्लिम नौजवान की गंगापुर में खतरनाक तरीके से मारपीट कर ओर करंट के शॉट देकर जघन्य तरीके से अंजाम दी गई है,शोएब खान पुत्र इशाक ग्राम सूरवाल सवाई माधोपुर (राजस्थान)
19 फरवरी को कड़ी जेतपुर शादी में गया था, 3 बजे वहा से पास के गाँव गंगापुर घूमने गया परिजनो ने रातभर तलाश किया पुलिस चौकी में सूचना दी
20 फरवरी को सुबह गंभीर हालत में मिला
उसे 1 बार होश आया उसने बताया 8-10 लड़को ने आंखों पर पट्टी बांधकर बेहद मारपीट की यहां तक कि करंट तक लगाया, ओर इतने दिनों तक मौत से लड़ते हुए कल उस नौजवान की मौत हो गई है।
इस घटना ने आज फिर से मांगरोल के रमजान के साथ हुई मारपीट ओर फिर मौत कि घटना को मुसलमानो के जहन में डाल दिया है।
गाँव के लोग विधायक Danish Abrar के पास गए तो उनके आदमी ने कहा विधायक साहब आराम कर रहे है अभी नही मिल सकते
ये वही विधायक साहब है हो मुसलमानो के रहनुमा बनते फिरते है, चाहे मांगरोल के रमजान का मुद्दा हो या कहीं ओर का इन्होंने हर जगह सिर्फ लाशों पर राजनीति की है अगर इन्होंने राजनीति ना की होती तो आज रमजान को भी इंसाफ मिलता ओर लोग शोएब को भी इंसाफ दिलवाने की आपसे उम्मीद रखते।

– गेस्ट ब्लॉगर आरिफ अरमान