सीकर के 7 युवाओं ने प्लाज्मा डोनेट कर बचाई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जान (गेस्ट ब्लॉगर अशफ़ाक कायमखानी)

Sufi Ki Kalam Se

सीकर के 7 युवाओं ने प्लाज्मा डोनेट कर बचाई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जान
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया एवं पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया के संयुक्त प्रयास के मिल रहे हैं सार्थक परिणाम।
इसी सामाजिक संस्था ने पीछले साल लगे लोकडाऊन मे संकट की घड़ी मे लाखो लोगो को करोड़ो रुपयो की राशन सामग्री वितरित की थी।
गेस्ट ब्लॉगर अशफाक कायमखानी सीकर (राजस्थान)


कोरोना संक्रमण सेकंड वेब ने घातक वार कर मरीजों को मौत के मुंह में धकेल रहा है। अस्पताल में मौत की जंग जीतने के लिए रोगी मौत और जीवन के बीच संघर्ष कर रहा है । कोरोना गंभीर रोगियों को मौत के मुंह से निकालने में प्लाज्मा थेरेपी संजीवनी का काम कर रही है।
संक्रमण की भयावता से आमजन में खौफ है वहीं दूसरी तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया व पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया एवं जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी के निर्देशन में जिला प्रशासन सीकर ,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ,सुधीर महरिया स्मृति संस्थान एवं नेहरू युवा संस्थान सीकर के संयुक्त प्रयासों से सीकर के युवा कोरोना से संक्रमित गंभीर रोगियों को प्लाज्मा दान कर मौत के मुहाने तक पहुंच रहे लोगों को नया जीवन देने कु कोशिश मे काम कर अग्रणी भूमिका निभा रहे |
सुधीर महरिया स्मृति संस्थान निदेशक एवं नेहरू युवा संस्थान सचिव नियमित रक्तदाता बी एल मील ने बताया कि गत दो-तीन दिन के दौरान सीकर, जयपुर एवं दिल्ली के अलग-अलग हॉस्पिटलों में भर्ती कोरोना गंभीर रोगी अनवर अली मकराना, अब्दुल हमीद मकराना, संजय मित्तल नई दिल्ली, चांद कुमार सीकर, हाजरा सीकर, उमेद सिंह गिल झुंझुनू, डॉक्टर सरवन सैनी पुरोहित जी की ढाणी ज्यादा तकलीफ में होने से वहां के डॉक्टरों ने प्लाज्मा थेरेपी से इलाज करने का निर्णय लिया था | जिसके लिए किसी कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए व्यक्ति का प्लाज्मा की जरूरत पड़ी ,चारों ओर से काफी प्रयास करने के बाद भी उनको प्लाज्मा नहीं मिल पाया था | इसकी सूचना मिलने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया एवं फतेहपुर के पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया,जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी के निर्देशन में संस्थान निदेशक,नियमित रक्तदाता व मोटीवेटर बी एल मील ने सीए उदेश घासोलिया, विवेकानंद नवयुवक मंडल मालियों की ढाणी हर्ष के अध्यक्ष मुकेश सैनी, पार्षद तौफीक बहलिम के सहयोग से प्लाज्मा डोनर सीकर निवासी आशीष घासोलिया, राकेश कुमार, संदीप कुमार, मनोज जालान, जितेंद्र पिपराली निवासी मुकेश पंवार एवं कोलीड़ा निवासी बी एल मील को मोटिवेट करने पर विभिन्न तरह की जांच की प्रक्रिया पूरी करने के बाद युवाओं ने प्लाज्मा डोनेट कर कोरोना पॉजिटिव मरीज की जान बचा कर मानवता की बड़ी मिसाल पेश की है | प्लाजमा डोनर आशीष घासोलिया, मनोज जालान ने चौथी बार तथा बी एल मील व मुकेश पंवार ने दूसरी बार प्लाज्मा डोनेट किया है। मील अब तक 80 बार रक्तदान कर चुके हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया व पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया के सार्थक प्रयास भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज के लिए जीवनदायिनी प्रयास है |
सुभाष महरिया के दिवंगत भाई सुधीर महरिया की याद मे बनी सुधीर महरिया संस्थान के प्रयासों से गत वर्ष जिले के युवाओं द्वारा सर्वाधिक 164 से ज्यादा प्लाज्मा यूनिट सीकर, जयपुर व दिल्ली के अलग-अलग हॉस्पिटल में डोनेट करवाया जा चुका है |इसके अलावा इसी संस्था के मार्फत पीछलै साल लगे लोकडाऊन मे लाखो लोगो को करोड़ो रुपयों की राशन सामग्री वितरित की गई थी।


Sufi Ki Kalam Se

10 thoughts on “सीकर के 7 युवाओं ने प्लाज्मा डोनेट कर बचाई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जान (गेस्ट ब्लॉगर अशफ़ाक कायमखानी)

  1. Pingback: jazz instrumental
  2. Pingback: peaceful music
  3. Pingback: ผลบอล

Comments are closed.

error: Content is protected !!