इटावा ब्रांच नहर में बहे युवक का दो बाद भी नहीं लगा कोई सुराग (गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान)
मौखे पर एनडीआरएफ टीम व एसडीओ मांगरोल सीसवाली पुलिस तैनात
फिरोज खान
सीसवाली । सीसवाली थाना क्षेत्र के श्रीनाल गांव के युवक का पैर फिसलने से इटावा ब्रांच में बहे युवक दिलकुश पुत्र रामेश्वर मीणा 14 वर्ष गांव श्रीनाल का 2 दिन बाद भी नहीं चला कोई सुराग मौके पर एसडीआरएफ टीम ढूंढने का कर रही है पूर्ण प्रयास एसडीओ मांगरोल शत्रुघ्न गुर्जर ने मौका स्थिति पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम से युवक जल्द से जल्द ढूंढने का करवाया प्रयास के युवक के पिताजी को पिताजी को बनाया ढाडस बहुत जल्दी ही युवक बॉडी को ढूंढने का किया जा रहा है प्रयास आर्थिक मदद का भी दिलाया भरोसा जो भी कोशिश होगी वह हर संभव प्रयास किया, साथ ही में विशेष स्कीम रणनीति तैयार करके युवक युवक को ढूंढने का करवाया जा रहा है प्रयास एसडीओ मांगरोल के आधार पर पानी में वेग के अनुसार लड़के के वजन के बराबर वजन को तेरा कर उस गति के अनुसार युवक को ढूंढा जा रहा है
जाएगा। मौके पर एसडीओ मांगरोल थाना सीसवाली एसएचओ राजपाल सिंह, तहसीलदार मांगरोल तिसाया ग्राम पंचायत सरपंच पति राजेंद्र मीणा ग्राम सेवक तीसाया, किसान मिडिया प्रभारी महावीर मूंडली श्रीनाथ धूम्र खेड़ी के ग्रामीण आदि मौके स्थिति पर मौजूद थे।
10 thoughts on “इटावा ब्रांच नहर में बहे युवक का दो बाद भी नहीं लगा कोई सुराग (गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान)
”
Comments are closed.