बालिका विद्यालय भवन का किया निरक्षण
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान
सीसवाली। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य का सरपंच एम इदरीस खान ने निरीक्षण किया। वार्ड पंच रफीक भाटी ने बताया कि बालिका विद्यालय भवन के बारे में जानकारी ली। बालिका विद्यालय भवन काफी पुराना है। भवन पूरी तरह से जीर्ण शीर्ण अवस्था में है कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। क्योंकि विद्यालय भवन काफी पुराना है। भवन जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो रहा है। बारिश में कमरे टपकते है। विद्यालय की मरम्मत हुए लम्बा अरसा हो गया। इस संबंध में विद्यालय स्टाफ ने विद्यालय के लिए नई बिल्डिंग बनवाने के लिए सरपंच एम इदरीस खान से मांग रखी। विद्यालय स्टाफ को सरपंच एम इदरीस ख़ान ने आश्वासन दिया के वो इसके लिए केबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया से इस बारे में बात करेंगे और उनकी विजिट विद्यालय में करवाएंगे। विद्यालय में छात्राओं से भी उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत कर समाधान का अस्वाशन दिया।
15 thoughts on “बालिका विद्यालय भवन का किया निरक्षण
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान”
Comments are closed.