हाडोती ब्लड डोनर सोसाइटी को मिला बारां गौरव सम्मान 2022 ( बारां न्यूज)
रक्तदान के क्षेत्र में, जिले में अग्रणी, हाड़ोती ब्लड डोनर सोसाइटी को रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए जिला स्तर पर गीता देवी दुसाद स्मृति संस्थान की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया विधायक पानाचंद मेघवाल व्यापार महासंघ के अध्यक्ष ललित मोहन खंडेलवाल नगर परिषद सभापति ज्योति पारस के द्वारा सम्मानित किया गया। सोसायटी के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने बताया कि हाडोती ब्लड डोनर सोसायटी, जिले के आदिवासी इलाकों सहित कस्बा गांव उठाने में समय समय पर रक्त की आवश्यकता होने पर रक्तदान शिविर आयोजित कर रही है। सोसायटी ने अब तक कुल 129 रक्तदान शिविर के माध्यम से 12280 यूनिट रक्त एकत्रित करके ब्लड बैंकों को दिया जा चुका है, जिससे सैकड़ों लोगों की जानें बचाई जा चुकी है। रक्तदान शिविरों के अलावा सोसायटी समय-समय पर अर्जेंट जरूरत पड़ने पर सेम ग्रुप का डोनर भी ब्लड बैंक में भेजकर ब्लड के साथ साथ SDP, RDP, FFP की व्यवस्था भी ब्लड बैंक के माध्यम से करती है। सोसायटी की ओर से यह सम्मान नरेंद्र शर्मा, महबूब खान, और पवन महोबिया ने प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि यह सम्मान सभी कर्मठ जुझारू कार्यकर्ताओं को सादर समर्पित है।
17 thoughts on “हाडोती ब्लड डोनर सोसाइटी को मिला बारां गौरव सम्मान 2022”
Comments are closed.