वार्षिक उत्सव में नाटक के माध्यम से दिया बेटी बचाओ का संदेश, (खोडावदा, इटावा न्यूज़ ) स्कूटी विजेता चार बालिकाओं को किया सम्मानित

Sufi Ki Kalam Se

वार्षिक उत्सव में नाटक के माध्यम से दिया बेटी बचाओ का संदेश
स्कूटी विजेता चार बालिकाओं को किया सम्मानित

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खोडावदा में वार्षिक उत्सव,भामाशाह सम्मान एवं पूर्व विद्यार्थी का आयोजन मुख्य ब्लॉक शिक्षा आनंदीलाल मीना की अध्यक्षता में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य लेखराज मीना रहे। विशिष्टअतिथि डॉ.भीमराज मीना,डेंटिस्ट डॉ. पुरषोत्तम मीना,प्रधानाचार्य रामनारायण मीना,महावीर मीना,बुद्धि प्रकाश मीना रहे।कार्यक्रम में उत्कृष्ट बोर्ड परीक्षा परिणाम देने वाली छात्राओं एवं विद्यालय विकास में योगदान देने वाले भामाशाहों का अभिनन्दन किया गया।इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओ का संदेश देने वाले नाटक का मंचन एवं 12 वीं की बालिकाओं को विदाई दी गई।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि मेहनत से ही लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।मुख्य अतिथि जिपस लेखराज मीना ने कहा कि संघर्ष द्वारा ही सफलता प्राप्त की जा सकती है।व्याख्याता तेजकरण सुमन ने सत्र 2022 – 23 का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विद्यालय की गतिविधियों एवं उपलब्धियों के बारे जानकारी दी। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य छीतर लाल ने बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उपस्थिति सभी को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।कार्यक्रम का संचालन अशोक महावर ने किया ।इस अवसर कमल शर्मा,देवराज मीना,शमीम बानो, सुशीला गौतम, गोवर्धन लाल, शबनम बानो, शिमला कुमारी,दीपक मीना,हरिबल्लभ महावर,महेंद्र मीना,रामगोपाल मीना सहित अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।


Sufi Ki Kalam Se

9 thoughts on “वार्षिक उत्सव में नाटक के माध्यम से दिया बेटी बचाओ का संदेश, (खोडावदा, इटावा न्यूज़ ) स्कूटी विजेता चार बालिकाओं को किया सम्मानित

  1. Pingback: barber prahran
  2. Pingback: Food Recipes
  3. Pingback: cinemakick

Comments are closed.

error: Content is protected !!