कोटा पुस्तकालय में गीता जयंती का आयोजन सम्पन्न

Sufi Ki Kalam Se

राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा के तत्वावधान में पाठक संवाद योजनान्तर्गत आयोजित गीता जयंती समारोह ,देवकी नन्दन शर्मा एडवोकेट के मुख्य आतिथ्य, डॉ प्रवीण कौशिक वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी निदेशालय गोपालन राजस्थान अध्यक्षता, रघुनंदन हटीला एव के.बी. दीक्षित विशिष्ट आतिथ्य मे सोल्लास सम्पन्न हुआ । प्रारंभ में मंचस्थ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती व श्रीमद्भागवत गीता पुराण पर माल्यार्पण-दीप प्रज्वलन व रघुनंदन हटीला की शानदार सरस्वती वंदना से, आयोजन की विधिवत शुरुवात हुई। पुस्तकालय की प्रथम सहायक,प्रखर कवयित्री शशि जैन ने भी सभी अतिथियों-संभागियों का तिलक लगाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया।

“गीता की कहानिया : सकारात्मकता का प्रसार” विषय पर गीता विमर्श पर मण्डल पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ• दीपक श्रीवास्तव ने श्रीमद्भागवत गीता पुराण जयंती के अवसर पर ,अपने विषय प्रवर्तन व सारगर्भित भाषण में, गीता को समग्र जीवन जीने का वास्तविक व सम्पूर्ण अध्याय कहा। उन्होंने अपनी विशिष्ट आकर्षक शैली में स्पष्ट व उद्धरणों सहित इस बात पर फोकस किया कि,गीता को सचिंतन पढ़ लेने के बाद, जीवन की सभी कठिनाइयों के समाधान के रास्ते प्रशस्त नजर आते हैं।

मुख्य अतिथि देवकी ननदन शर्मा ने, श्रीमदभगवत गीता योग का शास्त्र है गीता मे एक निर्धारित कर्म करने का आदेश भगवान श्री कृष्ण द्वारा मानव को दिया है जिसे हम सभी को श्रद्धापुर्वक करना चाहिये ।

विशिष्ठ अतिथि हटीला ने बताया कि “ उद्धार करो अपने मन का , अपने मन से उद्धार करो । शत्रु मित्र अपना मन है , अपने मन को उद्धार करो॥ गीता धर्म ग्रंथ ही नही अपितु जीवन प्रबंधन पर सर्वश्रेष्ठ काव्य ग्रंथ है । यह हमारे आनंदमयी जीवन हेतु दिशा निर्धारित करती है ।

डॉ प्रवीण कौशिक ने कहा कि – गीता को भक्ति ग्रंथ के साथ-साथ प्रेम व समग्र जीवन ग्रंथ कहते हुए सुझाया कि,मानव जीवन में, सभी सृजनधर्मियों को गीता अवश्य पढना चाहिए।इसमें प्रेम पर सर्वाधिक जोर दिया गया है। सभी अतिथियों ने गीता की प्रासंगिकता पर वृहद चर्चाओं में ,उसके हर काण्ड की महत्ता पर प्रकाश डाला।

अगले-अंतिम सत्र में गजेन्द्र सैनी , माहवीर राठोर , दिलखुष गुर्जर , केतन लोधा , नीतेश , लोमेश सैनी , जतिन अरोडा , आरीफ , सुभम सुमन इत्यादि ने गीता पर सारगर्भित उद्गार भी दिए।

मंचस्त अतिथियों ने, आज के अवसर पर शिक्षाप्रद उदगारों से माहौल को पूरी तरह आध्यात्मिक बना दिया।पूरे आयोजन की धारा,गीता ग्यानामृत पर केन्द्रित रही। अंत में डॉ• दीपक श्रीवास्तव ने सभी आगंतुक मेहमानों-संभागियों का, राष्ट्रीय कवि चौपाल कोटा व पुस्तकालय की ओर से आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष, कवि कपिल खंडेलवाल ‘कलश’ के भी आभार व्यक्त करने सहित, भाईचारा के मृदु वातावरण में, अगली गोष्ठी में पुन: मिलन के वायदे के साथ आयोजन सम्पन्न हुआ।


Sufi Ki Kalam Se

8 thoughts on “कोटा पुस्तकालय में गीता जयंती का आयोजन सम्पन्न

  1. Pingback: Dnabet.com
  2. Pingback: sleep jazz
  3. Pingback: b4R
  4. Pingback: Dark net

Comments are closed.

error: Content is protected !!