डॉ दीपक का दुनिया के सबसे बड़े पुस्तकालय संगठन इफ्ला के द्वारा तैयार किए जा रहे वैश्विक मसौदा “पर्सन विद प्रिंट डिसाबिलिटीज़” की समीक्षा हेतु स्थायी समिति मे चयन
वाशिंगटन स्टेट लाईब्रेरी के निदेशक डेनियल एच. मीलर ने सौपी ज़िम्मेदारी
राजस्थान सरकार के भाषा एवं पुस्तकालय विभाग का बढ़ाया मान
विश्व के सबसे बड़े पुस्तकालय संगठन “इन्टरनेशनल फेडरेशन ऑफ लाईब्रेरी एसोशिएसन एण्ड इन्स्टीट्यूशन (इफ्ला) नीदरलेंड के द्वारा प्रिंट डीसब्ल्ड व्यक्तियों एवं दृष्टिबाधितों के लिए तैयारी किए गए ग्लोबल ड्राफ्ट की समीक्षा के लिए वाशिंगटन स्टेट लाईब्रेरी के निदेशक डेनियल एच. मीलर ने इफ्ला वॉल ऑफ फेम अचीवर संभागीय पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव का स्थायी समिति मे चयन किया गया हे | डॉ श्रीवास्तव देश के पहले सार्वजनिक पुस्तकालयाध्यक्ष हे जिन्हे यह ज़िम्मेदारी सौपी गई हे | डॉ श्रीवास्तव ने बताया की इस मसौदे मे कुल 16 भाग चिन्हित किए गए हे जिनमे राईट टू रीड , यूनिवर्सल डीजाईन, नेवीगेटींग दी लाईब्रेरी , बिलडींग एन इनक्ल्युसीव कलेक्शन , एक्सेसिबल फॉर्मेट मेटेरियल, डीजीटल (डेजी , ई-पब, पीडीएफ), रीडींग सोल्युशन , प्रोडक्सन ऑफ एक्सेसिबल कोन्टेन्ट , असिस्टीव टेक्नोलोजी , वेयज ऑफ प्रोवाईड़ींग एण्ड डीस्ट्रीब्यूटींग एक्सेसिबल कोन्टेन्ट, डीजीटल राईटस मेनेजमेंट , इंक्ल्युसीव एवं एक्स्क्ल्युसीव कम्यूनिकेशन इत्यादि शामिल हे | गौरतलब हे की डॉ श्रीवास्तव का दुनिया के सबसे बड़े पुस्तकालय संगठन इफ्ला की “वॉल ऑफ फेम” मे नाम दर्ज हे तथा 10 नेक्स्ट जनरेशन लाईब्रेरीयन ऑफ इंडिया मे नाम शामिल हे |