प्रमोद जैन भाया ने टेल क्षेत्र का किया दौरा (गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान की खबर)

Sufi Ki Kalam Se

प्रमोद जैन भाया ने टेल क्षेत्र का किया दौरा
मंत्री ने दिए निर्देश हर हाल में पहुंचे पानी
फ़िरोज़ खान
बारां 21 फरवरी। सीसवाली क्षेत्र के कनाडा टेल क्षेत्र के किसानों की फसलें सूखने के कगार पर है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों की मॉनिटरिंग नही होने के कारण टेल क्षेत्र पर नहरी पानी नही पहुंचने को लेकर किसानों ने पैदल यात्रा के दौरान खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया को अवगत करवाकर सूखती फसलों को बचाने की मांग रखी थी। जिस पर रविवार को मंत्री ने कनाडा व सुनवा तथा सीसवाली टेल क्षेत्र का दौरा कर किसानों की फसलों को खेत मे जाकर देखा और नहरी पानी की स्थिति का जायजा लिया। मंत्री प्रमोद जैन भाया ने उपस्थित सिंचाई विभाग के अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए कहा कि मॉनिटरिंग के अभाव में पानी नही पहुंच रहा है। किसानों को टेल क्षेत्र में पानी पहुंचना आपकी जिम्मेदारी है। टेल क्षेत्र के किसानों को हर हालत में पानी मिलना चाहिए।

उपस्थित सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि 10 दिन के अंदर अंदर टेल क्षेत्र में पानी पहुंच जाएगा। मौके पर एसडीओ शत्रुध्न सिंह गुर्जर मांगरोल, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता प्रवीण लोकवानी, एसी लखनलाल गुप्ता, सहायक अभियंता रूपकमकेश मीणा, कानूनगो बंशीलाल मीणा उपस्थित थे। मंत्री भाया के साथ कांग्रेस नेता हंसराज मीणा, सरपंच एम इदरीस खान, जल प्रबंधन समिति अध्यक्ष सीताराम मीणा(कनाडा),पूर्व सरपंच नरेश जैन, नरेंद्र मीणा(छत्रपुरा), राजेन्द्र मीणा(तिसाया), बाबूलाल मीणा, चोथमल मीणा कनाडा, भंवरलाल गुर्जर तिसाया, लटूरलाल गुर्जर, राजाराम गुर्जर, रामनाथ बैरवा, राधेश्याम बैरवा, हेमराज मीणा तिसाया, बालमुकुंद मीणा कनाडा, चदपकाश मीणा कनाडा, अर्जुन लाल मीणा कनाडा उपस्थित थे। पूर्व सरपंच धनराज मीणा ने नये माईनर को सरकारी रिकॉर्ड मे दर्ज व इटावा बांच पर 380 फिट चेन पर फुटगीन बनाये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।

गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान की खबर


Sufi Ki Kalam Se

35 thoughts on “प्रमोद जैन भाया ने टेल क्षेत्र का किया दौरा (गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान की खबर)

  1. Pingback: Kardinal Stick
  2. Pingback: EVOPLAY GAMES
  3. Pingback: ขออย
  4. Pingback: novo bar al9000
  5. Pingback: Sbo-24hr
  6. Pingback: lottorich28
  7. Pingback: STD Test
  8. Pingback: โคมไฟ
  9. Pingback: sativa mkx cart
  10. Pingback: geomag
  11. Pingback: book of ra uk
  12. Pingback: situs toto

Comments are closed.

error: Content is protected !!