राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने की पटवारियों पर लाठीचार्ज की निन्दा
पटवारियों की जायज मांगों के निराकरण और दोषी अधिकारियों के निलंबन की सरकार से की मांग
जयपुर 15 फरवरी, राजस्थान पटवार संघ व्दारा जायज मांगों को लेकर आज जयपुर में रैली निकालकर विधानसभा पर विरोध प्रर्दशन कर रहे पटवारियों पर पुलिस व्दारा लाठीचार्ज करने की राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने कड़ी निंदा की है । संगठन के प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग एवं प्रदेश महामंत्री उपेन्द्र शर्मा ने पटवार संघ की जायज मांगों के निराकरण की सरकार से मांग की है साथ ही इस घटना में दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों के निलंबन की मांग की है।
प्रदेश संघर्ष समिति संयोजक यादवेन्द्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान पटवार संघ जायज मांगों को लेकर लम्बे समय से आन्दोलन कर रहा था। पटवार संघ व्दारा आज जयपुर में रैली निकालकर विधानसभा पर विरोध प्रर्दशन का कार्यक्रम था। प्रदेश भर से आए हजारों पटवारी अपनी मांगों को लेकर विधानसभा पर विरोध प्रर्दशन कर रहे थे। जिन पर पुलिस व्दारा लाठीचार्ज किया गया है। लोकतंत्र में आंदोलन करने वाले संगठन पर पुलिस व्दारा लाठी चार्ज करना लोकतंत्र की हत्या है। संगठन इस घटना की जांच की मांग कर दोषी अधिकारियों को निलंबित किए जाने की संगठन मांग करता है। तथा पटवार संघ की जायज मांगों के निराकरण की सरकार से मांग की है।
12 thoughts on “राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने की पटवारियों पर लाठीचार्ज की निन्दा”
Comments are closed.