सीसवाली न्यूज़
20 वी चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता सीसवाली की आज दूसरे दिन की शुरुआत हुई । प्रतियोगिता मीडिया प्रभारी पवन शर्मा ने बताया कि बड़ा नयागांव बूंदी और नवलपुरा के मध्य पहले राउंड के प्रथम मैच से हुई। इसमें टॉस जीतकर बड़ा गाँव ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी बड़ा नया गाँव की टीम ने प्रीतम के शानदार 38 रन की सहायता से निर्धारित 10 ओवर में 117 रन का लक्ष्य खड़ा किया । लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवलपुरा की टीम जो लगभग जम्मू-कश्मीर और यूपी के खिलाड़ियों से लैस थी उन्होंने लक्ष्य मात्र 9 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया , इसमें जम्मूकश्मीर से आए अजहर ने शानदार 52 रन की पारी खेली और मैच में मैन ऑफ़ द रहे।
प्रतियोगिता का दूसरा मैच दबंग दौलतपुरा और रणोदिया के मध्य खेला गया जिसमें रनोदीया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और दबंग दौलतपुरा की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 52 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रणोदिया की टीम ने मात्र 7 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया । मैन ऑफ द मैच झुंझुनूं के करण शेखावत रहे ,जिन्होंने शानदार 19 रन बनाए तथा 3। विकेट भी लिए ।
प्रतियोगिता का तीसरा और पहला क्वार्टर फाइनल मैच नवल पुरा और रानोदिया के मध्य खेला गया जिसमें नवलपुरा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी रनोदिया की टीम मैं विनय जयपुर 52 रन , सचिन के 34 रन और करण शेखावत के 33 रनों की सहायता से निर्धारित 10 ओवर में 146 रन बनाए तथा 147 रन का बड़ा लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवलपुरा की टीम कुछ खास नहीं कर पाई और ताश के पत्तों की तरह ढह गई ।मात्र छह ओवर में चालीस रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई ।इस प्रकार से यह मैच रनोदिया ने 116 रन के बड़े अंतर से जीता । गौरतलब है कि रणोदिया टीम में मांगरोल के कई खिलाड़ियों का विलय हुआ जो टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ ।मांगरोल के सीनियर प्लेयर निसार ने शानदार विकेटकीपिंग कर दर्शकों का दिल जीता ।
प्रतियोगिता में 7 स्थानीय और 4 बाहरी खिलाड़ियों के नियम और आईपीएल की तर्ज पर इंपैक्ट प्लेयर के नियम के चलते पूरे भारत के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी पहले दिन ही देखने को मिले जिसमें जम्मू-कश्मीर के 6 खिलाड़ी ,मेरठ ,जयपुर, झुंझुनूं आदि कई राज्यों से खिलाड़ी यहां खेलने आए जिन्हें देखकर दर्शक दिनभर रोमांचित होते रहे। प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण सूफी की कलम यूट्यूब चैनल पर किया जा रहा है 👇
https://youtube.com/@sufikiqalamse-sq?si=HGFcGrBRtjOlQY_s
प्रतियोगिता अध्यक्ष राधेश्याम नागर और जनरल रेफरी की भूमिका में अब्दुल सलाम पूरे दिन मैदान पर नजर बनाए रखते दिखे | निर्णायक की भूमिका में अनुभवी युसूफ खान, मोनू मोरवाल, श्याम स्वरूप शर्मा, निरंजन मीणा, रफीक भाटी, मुकेश मीणा , मनोज रावल, दिनेश मीणा, महेंद्र नागर, गिरिराज मीणा मीडिया एवं न्यूज़ प्रभारी विजय रेनवाल, लक्की भाटी प्रत्येक मैच में बाॅल व्यवस्था का जिम्मा सतेंद्र भाया को दिया गया प्रतियोगिता के दौरान कॉमेंटेटर एवं स्कोर की भूमिका में महबूब खान, मुकेश गोचर, जगदीश मीणा, प्रदीप मीणा, इनायत हुसैन, फैजल खान, चंद्र प्रकाश सुमन रहे मैदान व्यवस्था मैं तालिब अंसारी, नाजिद, शादाल अहमद , रामचरण, धनराज, ऋतिक, राहुल, दीपक कश्यप, रोहित नागर रहे।
पहला मैच 27/12/2024
एनकाउंटर क्लब सीसवाली
VS
अमरपुरा स्पोर्ट्स
दूसरा मैच
अंता स्पोर्ट्स
VS
तालेडा
तीसरा मैच दोनों टीमों की विजेता टीम का होगा
When I originally commented I cicked the “Notify me when new comments are added” cbeckbox and now each tkme
a ckmment iis adsded I get several emails with the samee comment.
Is there anyy waay yoou caan remove peoplke from thaat service?
Blless you!