सुभाष स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न (सीसवाली न्यूज, फिरोज़ खान)

Sufi Ki Kalam Se

सुभाष स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न (फिरोज़ खान )
सुभाष बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय सीसवाली में आज दिनांक 23 मार्च को वार्षिकोत्सव और विदाई समारोह मनाया गया। 2 वर्ष के अंतराल के बाद समारोह भव्य रूप से आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि श्री भगवती प्रसाद गौतम पूर्व प्रधान अंता पंचायत समिति ,अध्यक्षता शिव प्रसाद मीना प्रधानाध्यापक तथ विशिष्ठ अतिथि के रूप में कुंदन नागर, लक्ष्मीचन्द रेनवाल ,फैज़ल मंसूरी ,निरंजन मीना ,देवेंद्र नामा,चंद्रप्रकाश भाया, विजय रेनवाल रहे। समारोह में सुभाष कान्वेंट तथा सुभाष बाल विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी गयी ।वर्ष पर्यन्त विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे प्रदर्शन वाले छात्र छात्राओ को पारितोषिक वितरण किया गया ।इसके पश्चात 12 वी कला विज्ञान वर्ग ला विदाई समारोह आयोजित हुआ जिसमें सभी छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार की और से शुभकामनाओ सहित स्मृतिचिह्न प्रदान किये। अंततः विद्यालय समिति के प्रबंधक व्यवस्थापक श्री राधेश्याम नागर द्वारा विद्यालय प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया और कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की। विद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रमो में रुचि रखने के लिए क्षेत्र में जाना जाता है।


Sufi Ki Kalam Se

18 thoughts on “सुभाष स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न (सीसवाली न्यूज, फिरोज़ खान)

  1. Pingback: valorant esp
  2. Pingback: ส่งsms
  3. Pingback: 카지노사이트
  4. Pingback: marbo 9000
  5. Pingback: altogel
  6. Pingback: Diyala Info
  7. Pingback: pgslot
  8. Pingback: Cannabis
  9. Pingback: Vox Casino
  10. Pingback: mostbet

Comments are closed.

error: Content is protected !!