वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अचानक भावुक हुए मुख्यमंत्री गहलोत (गेस्ट ब्लॉगर अशफाक कायमखानी)
कोराना महामारी को लेकर वीडियो कोंफ्रेसिंग मे संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अचानक भावुक होते हुये कहा – ‘ अगर संख्या बढ़ेगी तो हम कुछ नहीं कर पाएंगे , इलाज हम करेंगे लेकिन संख्या को रोकना जनता का काम है , प्रदेश की सात करोड़ जनता तक ना कोई मंत्री पहुंच सकता है , ना विधायक पहुंच सकता है ना सरकार पहुंच सकती है , किसी के पास इसका कोई इलाज नहीं है , केवल लोगों के हाथ में इसका इलाज है , मैं अगर पूरा बजट भी इसमें झोंक दूं तो इसके लिए भी तैयार हूं , सरकार के कामों और व्यवस्था के बावजूद कोई मरे यह मुझे सहन नहीं होगा ‘
14 thoughts on “वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अचानक भावुक हुए मुख्यमंत्री गहलोत (गेस्ट ब्लॉगर अशफाक कायमखानी)”
Comments are closed.