मदरसों में आधारभूत सरंचनाओं के साथ बेहतर शैक्षिक सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध- शाले मोहम्मद

Sufi Ki Kalam Se

मदरसों में आधारभूत सरंचनाओं के साथ बेहतर शैक्षिक सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध- शाले मोहम्मद
– कैबिनेट मंत्री ने मदरसा उम्मुल मोमेनिल बड़नावा जागीर का निरीक्षण कर जन सभा को संबोधित किया।
बाड़मेर/ जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद रविवार को एक दिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने बड़नावा जागीर (पाटौदी) में मदरसा उम्मुल मोमिनीन बालिका मदरसा का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार प्रदेश के मदरसों में बेहतर आधारभूत सरंचना के साथ शैक्षणिक सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मदरसा बोर्ड में संवेधानिक कार्य होंगे, विधानसभा में इसका एक्ट बनाया गया है। अब तक 8 वीं तक ही शिक्षा दी जाती थी, अब 12 वीं तक की पाठशाला चलेंगी। उन्होंने कहा कि मदरसों के पंजीकरण से जुड़े मामलों को ऑनलाइन कर रहे हैं। बूंदी के एक मदरसा के बच्चों की दुर्घटना में इंतकाल हो गया था। उसपर सरकार ने राजस्थान के समस्त मदरसों में पढ़ने वाले 2 लाख बच्चों का बीमा कराया गया है। मदरसों को आधारभूत सरंचना के लिए प्राथमिक स्तर के मदरसा को 15 लाख एवं उच्च प्राथमिक स्तर के मदरसा के लिए 25 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की जाती है। उन्होंने बड़नावा जागीर के दोनों मदरसों को 25-25 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करने की घोषण की। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रदेश में 8 आवासीय विद्यालय एवं एक सौ आवासीय छात्रावास शुरू किए हैं। इनमें से 50 छात्रावास विभाग स्तर पर एवं 50 अनुदानित चलाए जा रहे हैं। जनसभा में उन्होंने कहा कि पाटौदी में उनके चाचा फतेह मोहम्मद एवं तत्कालीन मंत्री रामसिंह विश्नोई आए थे, उन्होंने 25 हैंडपंप हाथोंहाथ स्वीकृत किए थे, जिनमें से 18 में मीठा पानी आया था। उन्होंने कहा हाल ही में पोकरण नगर पालिका द्वारा आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौराम कार्मिकों को कहा था समय पर काम करें नहीं तो सस्पेंड कर दूंगा। मेरी हमेशा कार्य को लेकर ऐसी सोच रही है कि आमजन को कैसे राहत दी जा सके। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि उनकी आईटी सेल के लोग इस मुद्दे को इशू बनाकर बैठे हैं। जब जांच की तो पता चला कि जैसलमेर जिले का एक भी व्यक्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा का बस चले तो देश का संविधान ही बदल देंगे। केंद्र सरकार पर एजेंसियों के दुरुपयोग करने के आरोप लगते हुए कहा कि केंद्र सरकार जिसको आगे बढ़ते हुए देखना नहीं चाहती उसके पीछे इनकम टेक्स, ई डी, सीबीआई सहित अन्य एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। इस दौरान पीर सैयद बापू गुलाम हुसैन शाह जिलानी, नेता प्रतिपक्ष मेहबूब खान सिंधी, रोशन अली छीपा, हाजी मूसे खान खालत, पठान खान कलर, अधरीम खान, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान समेजा,हनीफ खान ब्लॉक्अध्यक्ष सिंधी समाज, सोमू खान मंगलिया सहित अन्य मौजूद रहे।
– आमजन की परिवेदनाएं समय पर निस्तारित कर राहत दें; जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने बड़नावा जागीर में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है, त्रिस्तरीय जन सुनवाई की व्यवस्थाएं करने के साथ ही संपर्क पॉर्टल 181 पर परिवेदनाएं निस्तारित की जाती है।

(गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साईं पाटौदी)


Sufi Ki Kalam Se

24 thoughts on “मदरसों में आधारभूत सरंचनाओं के साथ बेहतर शैक्षिक सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध- शाले मोहम्मद

  1. Pingback: roboforex
  2. Pingback: post
  3. Pingback: Hotels in Latvia
  4. Pingback: blote tieten
  5. Pingback: recruitment agency
  6. Pingback: H07RN-F
  7. Pingback: Pharm1aceutics
  8. Pingback: more
  9. Pingback: ezybet
  10. Pingback: bgame777
  11. Pingback: pg168
  12. Pingback: Freshbet
  13. Pingback: r6s hacks

Comments are closed.

error: Content is protected !!