18 वी चैंपियन ट्रॉफी की विजेता और उपविजेता ट्रॉफी का अनावरण (सीसवाली न्यूज़ )
18 वी चैंपियन ट्रॉफी 2022-23 की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए आज ऐतिहासिक मैदान में ग्राम के खेलप्रेमी बंधुओ द्वारा विजेता और उपविजेता ट्रोफी का अनावरण श्रीमान भगवती प्रसाद गौतम पूर्व उपप्रधान अंता इदरीश खान सरपंच आदर्श ग्राम पंचायत सीसवाली,रमेश जी नागर पूर्व नगर अध्य्क्ष भाजपा,कैलाश जी शर्मा पूर्व सरपंच किशनपुरा,राजेन्द्र यादव किया गया। इसके पश्चात ट्रॉफी को समस्त खिलाड़ियों और पब्लिक के प्रदर्शन हेतु रखा गया।

