सीसवाली में दोनों समुदाय में सदभावना को लेकर सीएलजी की बैठक सम्पन्न
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान

Sufi Ki Kalam Se

दोनों समुदाय में सदभावना को लेकर सीएलजी की बैठक सम्पन्न
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान
सीसवाली।पुलिस थाना सीसवाली पर गुरुवार को सीएलजी सदस्यों की आवश्यक बैठक पुलिस थाना सीसवाली पर रखी गयी। एसएचओ राजपालसिंह तंवर ने बताया कि की प्रदेश में दो समुदायों के बीच जिस तरह की घटनाएं हो रही है। उनको लेकर यह आवश्यक बैठक बुलाई गई है। हाल ही में प्रदेश के अन्य जिले में जिस तरह साम्प्रदायिक घटनाएं हो रही है। उनको लेकर चिंता की बात है। इसको लेकर कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया गया। एसएचओ ने सीसवाली सीएलजी सदस्यों में से दोनों समुदायों के लोगों की पांच पांच की कार्यकारिणी बनाई गई। ताकि कोई भी समस्या सामने आने पर दोनों समुदायों के लोगों को बुलाकर सुलझाया जा सके। बैठक में सरपंच एम इदरीस खान, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश सोनी, किसान संघ के सुरेश खण्डेलवाल, पूर्व उप सरपंच राजेंद्र कलवार, सुभाष बाल विद्या मंदिर के निदेशक राधेश्याम नागर, अंजुमन इत्तेहाद ए बहामी के उप तहसील सदर आरिफ नसीब अंसारी, सजाउद्वीन अंसारी, वाजिद गहलोत, महेंद्र अकेला, लेखराज नागर, अल्ताफ भाई टेलर, किशन गौतम, अहले जमात ईदगाह कमेठी सदर अब्दुल गफूर अंसारी, गफ्फार भाई, याकूब भाई पाटोदा, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष अन्नू टेलर, गीताराम मालव बड़गांव, किशन मुरारी मालव पाटूदा, रघुनाथ नागर शाहपुरा, विनय जैन, शिव प्रसाद खंडेलवाल सहित कई उपस्थित थे।


Sufi Ki Kalam Se
error: Content is protected !!