मनरेगा बंद श्रमिकों ने की कार्य शुरू करने की मांग
गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान
बारां 4 अप्रैल। कस्बानोनेरा व मझारी ग्राम पंचायत के गांवो में मनरेगा बन्द होने से श्रमिक बेरोजगार बैठे हुए है। इन्होंने मनरेगा में रोजगार देने की मांग की है। गुवाड़ी, रानीपुरा, कस्बानोनेरा, मानपुर, तिपरका, मडी सहजना, नीम मडी, स्वास गांवो के श्रमिकों ने बताया कि मनरेगा में रोजगार के लिए आवेदन भी कर रखे है। उसके बाद भी कार्य शुरू नही किये जा रहे है। इस कारण श्रमिक बेरोजगार बैठे हुए है। वही राज्य सरकार द्वारा एक आदेश निकालकर सहरिया व खेरुआ समुदाय के लिए मनरेगा में 200 दिन का रोजगार देना सुनिश्चित कर दिया है। उसके बाद भी काम नही दिया जा रहा है। क्षेत्र में सैकड़ो मजदूर ऐसे है जिनके 100 दिन भी पूरे नही हुए है। जबकि इनको 200 दिन का रोजगार देना सुनिश्चित कर दिया है। जाग्रत महिला संगठन की महिला कार्यकर्ताओं ने बताया कि इन गांवो में मनरेगा कार्य बंद होने के कारण लोग बेरोजगार बैठे हुए है। संगठन ने सहरिया समुदाय व खेरुआ समुदाय को 200 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाने की मांग की है।
– गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान की खबर
12 thoughts on “मनरेगा बंद श्रमिकों ने की कार्य शुरू करने की मांग
(गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान)”
Comments are closed.