मुस्लिम छात्र संगठन ने बारां शहर के कब्रिस्तान के संयोजक बुन्दू शिकारी को सम्मानित किया

Sufi Ki Kalam Se

मुस्लिम छात्र संगठन ने बारां शहर के कब्रिस्तान के संयोजक बुन्दू शिकारी को माला पहनाकर व प्रशंसा पत्र देकर उनको सम्मानित किया

बारां न्यूज



मुस्लिम छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष शाहीद इकबाल भाटी, जिला संयोजक दिलशाद अहमद खान, नगर अध्यक्ष सलीस अहमद व दानिश अंसारी ने बारां शहर के कब्रिस्तान के संयोजक और संरक्षक बुन्दु शिकारी को ईदगाह परिसर मे उनके द्वारा कब्रिस्तान मे की गई मेहनत व उनके द्वारा साफ सफाई के महान कार्य के लिए सम्मानित किया गया, बुन्दु शिकारी ने कब्रिस्तान के प्रति जो एतिहासिक साफ सफाई, देख रेख व मेहनत की गई जैसे कि झाड़ियों की साफ सफाई, सही तरह से रास्ते के निर्माण की देखरेख, कब्रों का सही तरह से प्रबंधन, कचरे का पूर्णत: निस्तारण, अनेक काम किए जो वाकई मे सराहनीय है तथा मुस्लिम छात्र संगठन ने अपील की, कि हम सभी को चाहिए कि ऐसे लोगों का हौसला अफजाई करें व उनकी हरसंभव मदद करने की कोशिश करें। जिससे समाज के कार्य के प्रति लोगों मे रूची बढ़े व ऐसे मेहनती लोगों की मदद हो सके, इस मौके पर मुस्लिम छात्र संगठन के पदाधिकारियों द्वारा उन्हें माला पहनाई व उन्हें मुस्लिम छात्र संगठन की तरफ से प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया तथा कब्रिस्तान के कार्य के लिए उनको धन्यवाद दिया।मुस्लिम छात्र संगठन ने हमेशा से ही समाज के ऐसे तबके के मेहनती लोगों का हौसला अफजाई किया है, कोरोना काल मे भी मुस्लिम छात्र संगठन की तरफ से जरूरतमंद लोगों तक राशन तथा खाघ साम्रगी पहुचाई गई व उनकी हरसंभव मदद की इसी के चलते मुस्लिम छात्र संगठन को कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है।


Sufi Ki Kalam Se

22 thoughts on “मुस्लिम छात्र संगठन ने बारां शहर के कब्रिस्तान के संयोजक बुन्दू शिकारी को सम्मानित किया

  1. Pingback: 토렌트
  2. Pingback: Bilskrot Kållered
  3. Pingback: like this
  4. Pingback: ผ้า
  5. Pingback: โคมไฟ
  6. Pingback: lucabet
  7. Pingback: rich89bet
  8. Pingback: Winstar club
  9. Pingback: 1xbet
  10. Pingback: Get Money

Comments are closed.

error: Content is protected !!