बानही मिल रहा लाभ पीएम आवास योजना का लाभ (गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान की खबर)
बारां 20 फरवरी। बिलासगढ़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कन्यादह बस्ती में निवासरत सहरिया व खेरुआ परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ नही मिल रहा है। इस कारण यह परिवार इस योजना से वंचित हो रहे है। बिलासगढ़ गांव में सहरिया व खेरुआ तथा अन्य समुदाय के लोग दो जगहों पर अलग अलग बसे हुए है। रामरतन सहरिया ने बताया कि पहले गांव के अंदर ही रहते थे। धीरे धीरे परिवार बढ़ते गए और जगह कम पड़ने लगी तो कुछ परिवार कन्यादह पर आकर बस गए। इन्होंने यहाँ टापरिया बना ली और रहने लगे धीरे धीरे मेहनत मजदूरी कर इन्होंने कच्छे मकान बना लिए। और किसी के पास आज भी टापरी है। बस्ती में सरकारी ट्यूबवेल लगी हुई है। जिससे कि लोग पीने का पानी पी रहे है। इन्होंने बताया कि हमने ग्राम पंचायत में जाकर कई बार आवास योजना के लिए आवेदन भी किये मगर आज तक किसी एक भी सहरिया को पीएम आवास योजना का लाभ नही मिला है। ग्राम पंचायत का कहना है कि कन्यादह स्थान वन भूमि में होने के कारण इनको आवास योजना का लाभ नही मिल सकता है।
यह भूमि आबादी भूमि में नही है। जबकि यहां निवासरत लोगो का कहना है कि हम करीब 20 वर्षों से इसी स्थान पर रह रहे है। उसके बाद भी अभी तक ग्राम पंचायत इस भूमि को आबादी भूमि में कन्वर्ट करवाने का कार्य शुरू नही किया। महिलाओं कैलाशी बाई, राजेश बाई, बबलेश बाई, शिमला बाई, उर्मिला बाई, श्यामलता बाई, काली बाई, कमलेश बाई, खुशीराम सहरिया ने बताया कि हमारे पास सभी दस्तावेज है जो यहाँ रहने का प्रमाण देते है। उसके बाद भी हमारी कोई सुनवाई हो रही है।सहरिया व खेरुआ समुदाय के लोग बहुत ही परेशान है। इनके पास रहने को आवास नही है। जबकि समुदाय के करीब 70-80 परिवार कन्यादह पर वर्षों से निवास कर रहे है।फिर इनको पट्टा नही दिया जा रहा है। इन्होंने बताया कि हम लोगो ने कई बार आवेदन किये है। इस सम्बंध में वन विभाग के एसीएफ दीपक गुप्ता ने बताया कि यह लोग वन भूमि पर बसे हुए है अगर 2005 से पहले का कोई दस्तावेज है तो यह बताये। यह सब लोग 2005 के बाद बसे है। इसलिए इनके दावे नही माने जाएंगे। सरकार के स्तर पर कोई फैसला होगा तभी कोई निर्णय होगा।
– गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान की खबर
16 thoughts on “नही मिल रहा लाभ पीएम आवास योजना का लाभ (गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान की खबर)”
Comments are closed.