विश्व रक्तदान शिविर में सीसवाली में 71 यूनिट रक्त संग्रह हुआ
फ़िरोज़ खान (सीसवाली न्यूज़)
सीसवाली।हाड़ौती ब्लड डोनर सोसाइटी टीम सींसवाली द्वारा 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस के अवसर जिला स्तरीय रक्तदान शिविर ओर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार ” स्वीप ” कार्यक्रम के तहत निष्पक्ष ओर भय रहित होकर मतदान करने की शपथ दिलवाई गई। रक्तदान शिविर में सीसवाली क्षेत्र के युवाओं ने जबरदस्त उत्साह के साथ 71 यूनिट रक्तदान किया।प्रवक्ता पवन शर्मा हाडोती ब्लड डोनर सोसाइटी ने बताया कि हाड़ौती ब्लड डोनर सोसाइटी चीफ कोऑर्डिनेटर पवन मोहबिया व टीम सीसवाली कॉर्डिनेटर राधेश्याम नागर के अथक प्रयासों से सोसायटी द्वारा 156 वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का औपचारिक उद्घाटन उपखंड अधिकारी अन्ता दीपक महावर, नवनियुक्त पुलिस वृत उपाधीक्षक विजय कुमार अंता,थाना प्रभारी उत्तम सिंह,नायब तहसीलदार धनराज पंकज,सोसायटी चीफ़ कॉर्डिनेटर पवन मोहबिया, सोसायटी महिला मोटिवेटर व नेत्र विभाग प्रभारी विमलेश चौहान , रक्तवीरांगना व निर्वाचन विभाग की स्वीप टीम की सुरभि खंडेलवाल,नरेंद्र मालव सीसवाली टीम कॉर्डिनेटर राधेश्याम नागर, कलाम भाई मिस्त्री,अध्यापक अब्दुल सलाम खान,मुकेश गोचर ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना करके तथा दीप प्रज्वलित कर शिविर की औपचारिक शुरूआत की। रक्तदान शिविर में नव रक्तदाताओं में विशेष उत्साह देखते हुए उपखण्ड अधिकारी दीपक महावर ने सोसायटी की प्रशंसा करते हुए समारोह के दौरान कहा कि सोसायटी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में नवरक्तदाताओं को जोड़ने के लिए विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं।उसे देखकर लग रहा है कि क्षेत्र में रक्तदान क्रांति हो रही है। इसी प्रकार निर्वाचन विभाग द्वारा भी नवमतदाताओं को जोड़ने और दबाव रहित निष्पक्ष होकर अधिक से अधिक मतदान के लिए विशेष कार्यक्रम ” स्वीप ” चलाया जा रहा है।उपखण्ड अधिकारी महावर ने गरिमामय समारोह में कहा कि निर्भीक,निष्पक्ष और बिना जाति,धर्म,भाषा, प्रलोभन से मुक्त होकर मतदान करने की उपस्थित जन समुदाय से अपील की तथा सामुहिक प्रतिज्ञा करवाई । शिविर में अध्यापक अब्दुल सलाम,पीईटीं यूसुफ खान,नवनीत सोनी,मुकेश गोचर,निरंजन मीणा,धर्मराज मीणा,प्रदीप मीणा,पप्पू सुमन, प्रमोद शर्मा, अरविन्द मोरवाल,दिनेश मीणा, लोकेश गोचर,रामचरण मीणा,कालू कुरैशी,पीईटी अशोक शर्मा पीईटीं दीपक कश्यप,साहिल गर्ग,पीईटी प्रदीप मीणा,पीईटी गिरिराज मीणा,राजेन्द्र नागर,देवेन्द्र खंडेलवाल मोनू,रितिक सिंगल,विजय रेनवाल,पवन शर्मा,राकेश मीणा उदपुरिया, गोलू मीणा, राजेंद्र पंडित, मुकेश मीणा, राधेश्याम मीणा नवलपुरा, महावीर पॉटर,वार्ड पंच प्रभात गौतम, ओमप्रकाश मेरोठा, विक्रम गोयल, राजाराम गोया,सतेंद्र भाया,लोकेश गोचर, महावीर राठौर,दिनेश राठौर आदि ने रक्तदान शिविर में दिनभर सेवाएं देकर रक्तदान भी किया।शिविर के दौरान नगर के गणमान्य लोगों ने पहुँच कर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। एमबीएस ब्लड बैंक कोटा आई टीम प्रभारी डॉ लेबटेक्निशियन शिवराज प्रतिहार वंदना टेलर,अरविंद राव,हैदर,मुकेश राठौर ने 71 रक्तदाताओं का रक्त संग्रहन किया।


late night with jazz piano
relaxing piano music