शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी से मिला उर्दू बचाओ समिति मंडल

Sufi Ki Kalam Se

सूफ़ी की कलम से
शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी से मिला उर्दू बचाओ समिति मंडल
आज राजस्थान उर्दू बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक शमशेर खा भालु बीकानेर पहुंचे जहाँ उनका समिति के प्रदेश अध्यक्ष शमशुद्दीन सुलेमानी और अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष श्री मती सीमा भाटी ,राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ के जिलाध्यक्ष शहजाद अहमद, तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के जिलाध्यक्ष मोहम्मद मुशा मोहम्मद साजिद सुलेमानी ने माला पहनाकर स्वागत किया।


राजस्थान उर्दू बचाओ संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने निदेशक सौरभ स्वामी का राजस्थानी साफा पहनाकर ,पुष्प भेंट कर धन्यवाद पत्र दिया।
निदेशक ने कहा कि सरकार द्वारा जारी निर्देशित सभी कार्य समय पर पूर्ण कर लिए जाएंगे। उन्होंने पूर्ण रूप से अस्वस्त किया कि उर्दू विषय के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नही किया जायेगा ।उर्दू को लेकर आ रही समस्याओं का सीघ्र समाधान होगा।


उन्होंने मदरसाओ में मिड डे मील शुरू करने, उर्दू की पाठ्य पुस्तके उपलब्ध करवाने के लिए आदेश जारी करने को कहा।
प्रतिनिधिमंडल में ठाकुर शमशेर भालु खा, श्रीमती सीमा भाटी शमसुद्दीन सुलेमानी, शहजाद अहमद, मंसूर अली, साजिद सुलेमानी मक़सूद सुलेमानी, मोहम्मद ज़फर,मोहम्मद मुशा आदि उपस्थित रहे।


– नासिर शाह (सूफ़ी)


Sufi Ki Kalam Se

5 thoughts on “शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी से मिला उर्दू बचाओ समिति मंडल

  1. Pingback: this website

Comments are closed.

error: Content is protected !!