मैच हारे है लेकिन सीसवालीवासियों का प्यार देख कर लग रहा है की ट्रॉफी जीतकर जा रहे है – शब्बीर अहमद (कश्मीरी खिलाड़ी )
नवलपूरा को हराकर कश्मीरी खिलाड़ियों का सफ़र ख़त्म किया नानकपुरा ने
पद्म और रोहताश की मदद से सेमीफ़ाइनल में पहुँचे नानकपूरा के सिंह
18 वी चैंपियन ट्रॉफी 2022-23 के आज के मुकाबलो में आज का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला सिंह क्लब नानकपुरा और बालाजी क्लब नवलपुरा के मध्य खेला गया जिसे नानकपुरा ने जीतकर कश्मीर से आये खिलाड़ियों का सीसवली का सफ़र ख़त्म कर दिया । नानकपुरा ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया । सिंह क्लब नानकपुरा ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में बालाजी क्लब नवलपुरा के लिए 105 रन का लक्ष्य दिया । लक्ष्य का पीछा करने उतरी बालाजी क्लब नवलपुरा निर्धारित 10 ओवर में 61 रन ही बना सकी और इस प्रकार ये नानकपुरा ने 43 रन से अपने नाम किया। आज के मैच में कश्मीरी खिलाड़ीयों की गेंदबाजी तो शानदार रही लेकिन बल्ले से चारों खिलाड़ी कुछ खास कुछ खास नहीं कर पाये । इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच पदम रहे जिन्होंने 15 रन बनाए और 1 रन देकर हैट्रिक सहित 4 विकेट लिए।नानकपुरा से हरजोत ने भी शानदार प्रदर्शन कर टीम की जीत में मुख्य भूमिका निभाई ।मैच समाप्ति पर प्रतियोगिता अध्यक्ष राधेश्याम नागर और जनरल रेफ़री अब्दुल सलाम ने कश्मीरी खिलाड़ियों को सम्मान के साथ विदा किया ।इस अवसर पर कश्मीर कोच शब्बीर अहमद और कैप्टन अब्दुल हमीद ने सीसवाली से मिले प्यार पर आयोजकों और दर्शकों को धन्यवाद देते हुए भावुक कर देने वाली बातें कही साथ ही अगले साल दमदारी के साथ टीम लेकर आने की बात कही । कश्मीरी टीम के साथ आये छोटे खिलाड़ी अब्दुल हारिश को सुल्तानपुर के गनमैन तौफ़ीक़ की तरफ़ से एक बैट देकर उत्साहवर्धन किया गया ।
10 thoughts on “मैच हारे है लेकिन सीसवालीवासियों का प्यार देख कर लग रहा है की ट्रॉफी जीतकर जा रहे है – शब्बीर अहमद (कश्मीरी खिलाड़ी ) ,नवलपूरा को हराकर कश्मीरी खिलाड़ियों का सफ़र ख़त्म किया नानकपुरा ने , पद्म और हरजोत की मदद से सेमीफ़ाइनल में पहुँचे नानकपूरा के सिंह”
Comments are closed.