चेस वर्कशॉप- शतरंज की बारीकियां सीखते मॉडर्न के विद्यार्थी (बारां न्यूज)
A
बाराँ। मॉडर्न स्कूल में आज शतरंज खेल संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्वाइंट सेक्रेटरी जिला चेस एसोसिएशन के श्री प्रमोद गौतम जी एवं जिला चेस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री राम बंसल जी रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय खेल विभाग के प्रमुख श्री मनीष यादव ने किया ।इस कार्यशाला में कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया । अतिथियों ने इस कार्यशाला में उपस्थित विद्यार्थियों को शतरंज की बारीकियों से अवगत कराया साथ ही इस खेल से जुड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के विषय में भी जानकारी दी। अतिथियों ने विद्यार्थियों के मानसिक विकास में सहायक खेलों के महत्व पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सुनीता बाली ने आभार व्यक्त किया।
19 thoughts on “मॉडर्न स्कूल बारां के बच्चों ने सीखी शतरंज की बारीकियां”
Comments are closed.