पाटोदी प्रधान ममता जोगेंद्र प्रजापत ने पाटोदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया दौरा (गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साईं) पाटौदी, बाड़मेर न्यूज

Sufi Ki Kalam Se

पाटोदी प्रधान ममता जोगेंद्र प्रजापत ने पाटोदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया दौरा
पाटोदी 10 मई 2021 पाटोदी पंचायत समिति मुख्यालय पर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का पाटोदी प्रधान ममता जोगेंद्र ने दौरा कर व्यवस्थाओं को जाना। प्रधान ममता जोगेन्द्र ने अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की। साथ ही अव्यवस्थाओं को दूर करने में अपनी तरफ से पूरे प्रयास करने की बात कही। प्रधान ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा” पाटोदी अस्पताल में 5 चिकित्सक नियुक्त है लेकिन इनमें से तीन चिकित्सक प्रतिनियुक्ति पर होने की वजह से यहां पर मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में राज्य सरकार से मेरा अनुरोध है कि वे प्रतिनियुक्तियों को समाप्त करते हुए, जो कमियां स्थानीय अस्पताल में है उनको शीघ्र पूरा करें जिससे आमजन को फायदा हो सके” इस दौरान पूर्व सरपंच जोगेंद्र प्रजापत ने राज्य मंत्री हरीश चौधरी से मांग की। कि कोविड केंन्द्र इस अस्पताल में स्थापित किया जाए और यहां पर सैनिटाइजर, मास्क, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीमीटर एवं आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवाएं जिससे मरीजों को बालोतरा या जोधपुर नहीं जाना पड़े। और पूर्व सरपंच ने मंत्री जी के सामरा में कोविड सेंटर निर्माण को लेकर सवाल उठाते हुए कहा” जब बायतु में कोविड सेंटर मुख्यालय पर गिड़ा मेंकोविड सेंटर मुख्यालय पर तो पाटोदी का कोविंड सेंटर मुख्यालय पर क्यों नहीं”। और जो उन्होंने साम्भरा में बनाया है वह समझ से परे है। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य पुरखाराम चांदोरा, जीएसएस अध्यक्ष घमंडाराम मेघवाल ,मिश्रीमल आचार्य,बंशीलाल,पूर्व सरपंच सांगरानाड़ी मानाराम,हनुमान प्रजापत मौजूद रहे।


Sufi Ki Kalam Se
error: Content is protected !!