मशहूर गायक मौहम्मद वकील का नया गाना ‘प्यार मत रखना’ हूआ रिलीज
@जयपुर न्यूज, बॉलीवुड के मशहूर पार्श्वगायक और गजल सिंगर मोहम्मद वकील का नया गाना “प्यार मत रखना” रिलीज हो गया है। इस गाने को मोहम्मद वकील ने खुद ही कंपोज किया है और खुद ही गाया है यह गाना मौहम्मद वकील ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है इस गाने को लिखा शैदाआराई ने है जबकि ऋषिकेश सोनी ने अ5रेंज किया है।

मुख्य भूमिका एवं निर्देशन अकबर खान ने किया है। मोहम्मद वकील बॉलीवुड के कई सिंगर के साथ काम कर चुके हैं उनमें उदित नारायण सोनू निगम अलका याग्निक प्रमुख है। साथ ही भारत के महान गजल गायक दिवंगत जगजीत सिंह के लाडले रहे हैं। मोहम्मद वकील ने बॉलीवुड की मशहूर फिल्म वीर जारा में शाहरुख खान के लिए पार्श्व गायन किया था इसके साथ ही वह कई नॉन फिल्मी गाने भी गा चुके हैं।




