चैंपियन ट्रॉफी के दूसरे दिन जमकर बरसे चौके- छक्के , भुनेंन ,उदपुरिया और मांगरोल ने जीते मैच (सीसवाली न्यूज़)
18 वी चैंपियन ट्रॉफी के दूसरे दिन की शुरआत गोविंद नगर सीसवाली और भूनेंन के बीच मैच से हुई । मैच से पहले आज के मुख्य अतिथि के रूप में रामशंकर जी वैष्णव पूर्व जिला संगठन महामंत्री और चंद्रप्रकाश जी बोहरा मंडल अध्यक्ष भाजपा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सभी को शुभकामनाये प्रेषित की। पहले मैच में टॉस जीतकर भूनेंन ने फील्डिंग करने का फैसला किया बलेबाज़ी करने उतरी गोविंद नगर सीसवाली निर्धारित 10 ओवर में 76 रन बना सकी जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भूनेंन ने 7 विकेट खोकर 9 ओवर में लक्ष्य प्राप्त किया । मैच के मेन ऑफ द मैच मुरारी रहे जिन्होंने शानदार 36 रन बनाने के साथ 3 विकेट भी लिए। दिन का दूसरा मैच महाँकाल क्लब सीसवाली और बजरंग क्लब उदपुरिया के बीच खेला गया टॉस जीतकर उदपुरिया ने हनुमान के शानदार 76 रन की सहायता से 176 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य निर्धारित किया जिसके जवाब में महाँकाल क्लब सीसवाली ने संघर्ष करते हुए अंशुमान के 62 रन की बदौलत 128 रन बनाए इस प्रकार ये मैच बजरंग क्लब उदपुरिया ने 48 रन से जीता मैन ऑफ द मैच हनुमान रहे जिन्होंने 76 रन बनाए ।तीसरा मैच हनी स्पोर्ट्स क्लब मांगरोल और बजरंग क्लब सुल्तानपुर के मध्य खेला गया जिसमे टॉस जीतकर पहले बलेबाज़ी करते हुए मांगरोल की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 135 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए बजरंग क्लब सुल्तानपुर 118 रन ही बना सकी।मैच के मैन ऑफ द मैच सुल्तानपुर के विक्रम रहे जिन्होंने 2 ओवर में 14 रन खर्च कर 5 विकेट लिए और 9 रन अपनी टीम के लिए बनाए ।हालांकि टीम को जीत नही दिला सके परंतु अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। आज के मैच के जनरल रेफरी अब्दुल सलाम ने बताया कि आज कॉमेंट्री पैनल में मुकेश गोचर, इनायत हुसैन, चंद्रप्रकाश भाया और स्कोरिंग पैनल में पवन शर्मा ,प्रदीप मीना,जगदीश मीना,फैज़ल खान और निर्णायक मंडल में यूसुफ खान,अशोक शर्मा,महेंद्र प्रताप नागर आदि रहें ग्राउंड स्टाफ में सत्येंद्र भाया, कालू पठान,राहुल गोया रितिक गोया,विक्रम गोया,गोलू,धर्मराज मीना,सलीम शाह,विशाल सुमन,रामचरण मीना,महेंद्र मीना मुकुट गोचर,शम्भू सभी ने पूर्ण सहयोग दिया । प्रतियोगिता अध्यक्ष राधेश्याम नागर ने सभी का धन्यवाद दिया।
10 thoughts on “चैंपियन ट्रॉफी के दूसरे दिन जमकर बरसे चौके- छक्के , भुनेंन ,उदपुरिया और मांगरोल ने जीते मैच (सीसवाली न्यूज़)”
Comments are closed.